हथनीकुंड बैराज पुल पर धमाका: एसयूवी में लगी आग से हादसा, देवर-भाभी ने कूदकर बचाई जान

Yamunanagar
X

हैथनीकुंड बैराज पुल पर धूं-धूं कर जलती कार।

शनिवार सुबह हथनीकुंड बैराज पुल पर एक्सयूवी में आग लगने से धमाका हो गया। शादी समारोह में जा रहे देवर-भाभी ने कूदकर जान बचाई। यूपी फायरबिग्रेड की गाड़ी ने आग बुझाई।

हरियाणा उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित हथिनीकुंड बैराज के पुल पर शनिवार सुबह एक्सयूवी गाड़ी में आग लग गई। आग लगने से गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ। गनीमत रही की गाड़ी चालक ने अपनी भाभी के साथ समय रहते गाड़ी से नीचे उतरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

शादी समारोह में जा रहे थे देवर भाभी

बताया जाता है कि यूपी के गांव पठलोकर निवासी तैयब अपनी भाभी नसीमा के साथ हरियाणा के गांव मालीमाजरा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। गाड़ी जब यमुना नदी पर बने हथिनीकुंड बैराज के पुल के पास पहुंची तो सामने से आ रहे बाइक सवार ने गाड़ी रुकवाई। जिसके बाद गाड़ी के बोनट से निकल रहे धुएं के बारे में गाड़ी चालक को बताया। जिसके बाद तैयब तुरंत अपनी भाभी के साथ गाड़ी से नीचे उतरे और बाइक सवार युवक ने बोनट व बंपर खोला।

आग के गुब्बारे के साथ हुआ धमाका

जैसे ही बाइक चालक ने गाड़ी का बोनट व बंपर खोला तो अचानक आग का गुब्बार निकला। जिससे सभी दूर हटे और एक जोरदार धमाका के साथ गाड़ी ने आग पकड़ ली। कार प्रतापनगर के अनीश के नाम व्यासपुर में रजिस्टर्ड बताई जा रही है। जिसे यूपी निवासी उसके मामा का बेटा तैयब चला रहा था। गाड़ी में आग लगने की सूचना पर उत्तर प्रदेश व हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने पहले मौके पर पहुंचकर आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से कार पूरी तरह से जल गई।

कई घंटे रही जाम की स्थिति

शनिवार सुबह गाड़ी में आग लगने से हथनीकुंड बैराज पुल पर जाम लग गया। जिससे बैराज के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्त करनी पड़ी तथा दोपहर करीब 12 बजे तक स्थिति सामान्य हो पाई। जाम में अन्य वाहनों के साथ सेना की गाड़ी व एंबुलेंस भी फंस गए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story