हरियाणा महिला आयोग का फरमान: अब जिम में रखनी होगी महिला ट्रेनर, अमल नहीं करने पर कार्रवाई

Renu Bhatia
X

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया। 

महिला सुरक्षा को देखते हुए महिला आयोग ने यूपी की तर्ज पर लिया निर्णय, महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग भी देगा आयोग, प्रदेश के बड़े शहरों पर रहेगा आयोग का विशेष फोकस।

हरियाणा महिला आयोग का फरमान : हरियाणा महिला आयोग ने प्रदेश के सभी जिम संचालकों को अपने जिम में महिला ट्रेनर रखने के आदेश दिए है। आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया स्वयं प्रदेश का दौरा कर जिमों का निरीक्षण करेंगी तथा नियमों का पालन नहीं करने वाले जिम संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम, पंचकूला, फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों पर महिला आयोग का खास फोकस रहेगा। आयोग ने इसके साथ ही कैब में महिला उत्पीड़न की घटनाओं को देखते हुए महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग देने का भी निर्णय लिया है, ताकि महिलाएं सुरक्षित कार्यरत स्थल व घर पर आ जा सके।

यूपी की तर्ज पर होगा लागू

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बुधवार को पंचकूला में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला आयोग ने यूपी महिला आयोग की पहल को देखते हुए यह निर्णय लिया है। जिस प्रकार से यूपी महिला आयोग ने यह लागू किया है, उसी तर्ज पर हरियाणा में भी इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैब में महिलाओं के साथ बढ़ती अपराध की घटनाओं को देखते हुए महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग देने का भी निर्णय लिया है। इसके पीछे हमारा उद्देश्य है कि काम के लिए घर से बाहर जाने वाली महिलाएं ऐसा करने से महिला चालकों के साथ कार्यस्थल व घर आने जाने पर सुरक्षित महसूस कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में महिलाएं व युवतियां भी जिम व फिटनेस सेंटरों में जाती है। अब छोटे शहरों में भी यह देखने को मिल रहा है। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना आयोग की पहली प्राथमिकता है।

निर्णय के पीछे इन योजनाओं को समझें

देश की महिला पहलवान विनेश फौगाट सहित कई खिलाड़ियों ने डब्ल्यूएफआई के तत्कालीन प्रधान बृजभूषण पर जिम कैंप में खिलाड़ियों का यौण शोषण करने के आरोप लगाए थे। बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर विनेश फौगाट, बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक की अगुवाई में धरना दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। हरियाणा की एथलेटिक्स कोच ने तत्कालीन राज्य मंत्री एवं हाकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर ट्रेनिंग के दौरान यौण शोषण के आरोप लगाए थे। पानीपत में एक महिला ने अपने जिम ट्रेनर सुमित पर शादी का लालच देकर यौण शोषण के आरोप लगाए थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story