सड़क हादसे: रोडवेज बस से गिरकर छात्र और एक्सीडेंट में मिस्त्री की मौत

haryana crime new
X

सोनीपत व कैथल में सड़क हादसों का प्रतिकात्मक फोटो। 

कैथल के क्योड़क गांव के पास रोडवेज बस से उतरते समय गिरने से एनआईआईएम विवि के छात्र चलती बस से उतरते और सोनीपत के झिंझौली टोल के पास सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत हो गई।

हरियाणा के सोनीपत व कैथल में बृहस्पतिवार को हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर हुए दो हादसों में एनआईआईएम विश्वविद्यालय कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रथम वर्ष के छात्र और झिंझौली टोल के पास एक राजमिस्त्री की मौत हो गई।

सूचना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामलों की जांच शुरू कर दी।

इसी साल लिया था दाखिला

हादसा नंबर एक : कैथल के गांव क्योड़क के पास 17 वर्षीय किशोर की रोडवेज बस से गिरने से मौत हो गई। यह युवक एनआईआईएम विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि मृतक किशोर वंश राठौड़ ने विश्वविद्यालय के पास ही रोडवेज बस चालक को बस रोकने की प्रार्थना की। चालक ने बस की गति धीमी तो की, लेकिन इसे पूरी तरह से रोका नहीं। इस कारण वह उतरने के चक्कर में बस से गिर गया और सड़क पर गिरने से मौत हो गई। पट्‌टी अफगान निवासी राजा जागलान ने बताया कि उसके दोस्त तरसेम राठौड़ का बेटा वंश राठौड़ ने इस सत्र में ही एनआईआईएम विश्वविद्यालय में कंप्यूटर एप्लीकेशन के कोर्स में दाखिला लिया था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बड़ी बहने हैं। जबकि उसके पिता फोटोग्राफर है। कैथल सदर थाना एसएचओ सनेश कुमार ने बताया कि हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर रोडवेज बस से गिरने से किशोर की मौत होने की सूचना मिली थी। किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है।

अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर

सोनीपत में झिंझौली टोल के पास हुई सड़क दुर्घटना में मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक के भाई सरोज ने बताया कि उसका भाई अनिल राजमिस्त्री का काम करता था, जो 2 महीने से नांगलोई दिल्ली उसके पास रह रहा था। वह अपने काम के लिए स्कूटी पर नाहरा गांव की तरफ जा रहा था। जब वह टोल के पास पहुंचा तो उसकी स्कूटी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । घायल अवस्था में उसे पूठ स्थित वाल्मीकि अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story