नूंह में मुठभेड़: पांव में गोली लगने से बदमाश घायल, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई एएसआई की जान

Nuh
X

अस्पताल में उपचाराधीन बदमाश आबिद।

नूंह में बिछौर इंदाना रोड पर पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ हुई। बदमाशों की गोली बुलेटप्रूफ जैकेट में लगने से एएसआई बाल बाल बच गए। मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

नूंह में मुठभेड़ : हरियाणा के नूंह में पुन्हाना सीआईए की टीम व बदमाशों के बीच बीती रात बिछौर इंदाना रोड पर कुख्यात बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों की फायरिंग में एक गोली एएसआई सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। जिससे वह बाल बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पांव में गोली लगने से बदमाश आबिद घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आबिद व जाहिद को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर घायल बदमाश को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवा दिया। आरोपी आदिब के खिलाफ हत्या, हत्या प्रसास, लूट, गो तस्करी व अवैध हथियारों सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

साथी के साथ गो तस्करी के लिए निकला था आदिब

डीएसपी पुन्हाना जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम को गश्त के दौरान कुख्यात बदमाश आबिद अपने साथी जाहिद के साथ मोटरसाइकिल पर गो-तस्करी के लिए बाइक से आने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम ने नाकेबंदी की। पुलिस की नाकेबंदी देखकर बदमाशों ने वापस भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो खुद को बचाने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली एएसआई सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर सीधी लगी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक गोली आबिद के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा। उसके साथी जाहिद हुसैन को पुलिस टीम ने पीछा कर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान की पुष्टि हुई और मौके से एक अवैध देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया। घायल आबिद को सीएचसी पुनहाना में भर्ती करवाया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज नल्हड़ रेफर किया गया।

एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित आदिब

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल आदिब क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, गो-तस्करी, आर्म्स एक्ट, लूट, गैंगस्टर एक्ट और उगाही जैसे संगीन अपराधों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 2020 में गो-तस्करी व आर्म्स एक्ट, 2020 में ही पुलिस पर हमला व बलवा का मामला, 2022 में पॉक्सो एक्ट व अपहरण का मामला, 2023 में आर्म्स एक्ट के कई मामले, जनवरी 2023 में हत्या, 2025 तक कई बार पुलिस मुठभेड़ से फरार होने व अपराधियों को संरक्षण देने के मामले दर्ज हैं। आबिद नूंह मेवात क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित आपराधिक गिरोह का सदस्य है और लंबे समय से वांछित चल रहा था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story