ईरान में डोंकरों की बर्बरता: करनाल के दो युवकों को नंगा कर पीटा, वीडियो वायरल, केस दर्ज

Pawan-Retik.
X

रितिक व पवन के के फाइल फोटो

डंकी रूट से निकले करनाल के दो युवकों की ईरान में डोंकरों द्वारा नंगे कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा में करनाल के डंकी रूट से विदेश जा रहे करनाल के दो युवकों की ईरान में नंगे कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद युवकों के परिजनों ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर विदेश मंत्रालय और एजेंसियों से संपर्क कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डंकी रूट से स्पेन जाने के बाद ईरान पहुंचने के बाद दोनों युवकों का परिवार से सपंर्क टूट गया था तथा वीडियो कॉल कर परिनजों से फिरौती की मांग की गई थी। थाना प्रभारी तरसेम चंद ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस संबंधित दस्तावेज और वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है।

पैसे नहीं मिलने पर किडनी बेचने की धमकी

जानकारी के अनुसार गांव जांबा निवासी 24 वर्षीय ऋतिक व दादुपर निवासी 40 वर्षीय पवन 22 अक्टूकर को डंकी रूट से स्पेन जाने के लिए घर से निकले थे। ईरान पहुंचने के बाद उनका संपर्क टूट गया। उन्होंने बताया कि ईरान में डोंकरों ने उन्हें बंधक बनाने के बाद वीडियो कॉल कर उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उन्होंने कहा कि अगर एक घंटे में पैसे नहीं दिए तो दोनों की किडनियां निकालकर बेचने की धमकी दी। परिवार का आरोप हैं कि उन्होंने एजेंटों को डेढ़-डेढ़ लाख यूरो नकद, तीन से चार लाख रुपये एजेंट फीस के दिए। जब विदेश जाने के बाद ऋतिक व पवन डोंकरों के चुंगल में फंसे तो एजेंटों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।

दो दिन पहले हुई थी बात

परिवारों का कहना है कि दो दिन पहले जब उनकी पवन व ऋतिक से बात हुई तो दोनों डरे हुए थे। बातचीत में दोनों ने बताया कि उन्हें बुरी तरह से पीटा गया है। इसके बाद से दोनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। भाई अंकित ने बताया कि ऋतिक कई बार विदेश जाने का प्रयास कर चुका था, परंतु असफल रहा। फीर उसकी मुलाकात गांव बस्तली के एजेंट मनीष से हुई। बात फाइनल होने के बाद गांव जड़ौला के एजेंट अंकुश ने दोनों की टिकटें करवाई। उन्होंने अपने बच्चों को सुरक्षित स्वदेश लाने के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

परिवार के पास तेहरान तक की लोकेशन

पवन ने बताया कि उसके भाई पवन की 14 साल की बेटी है। पवन एजेंट मनीष के मार्फत ऋतिक के साथ विदेश के लिए निकला था। उनके पास उनकी ईरान के तेहरान तक की उनकी वीडियो और लोकेशन भी है। कुछ दिन बाद एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और कहा गया कि पवन अब स्पेन पहुंच चुका है तथा पेमेंट कर दो। अब डोंकर बीच में आ गए तथा 20 लाख की मांग कर रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story