शिक्षा के मंदिर में चोरों की सेंधमारी: करनाल में स्कूल से 86 टैब सहित 15 लाख के सामान चुराया

करनाल के बीबीरपुर स्कूल में चोरी का प्रतिकात्मक फोटो।
शिक्षा के मंदिर में चोरों की सेंधमारी : हरियाणा में करनाल के बीबीरपुर जाटान गांव के स्कूल से चोर प्रिसिंपल रूम का ताला तोड़कर 86 मोबाइल टैब, दो एलसीडी स्क्रीन व सीसीटीवी के डीवीआर समेत करीब लाखों का सामान चुराकर ले गए। तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तो चोरी की वारदात का पता चला। कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा अंदर पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है चोर स्कूल से करीब 15 लाख के सामान पर हाथ साफ कर गए। सूचना के बाद पुलिस एसएफएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
डिजिटल एजुकेशन के थे टैब
स्कूल प्राचार्या मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि एक टैब की कीमत करीब 17 हजार रुपये हैं। स्कूल में 9 से 12वीं के बच्चों को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ने के लिए रखे हुए 104 में 86 टैब चोरी हो गए। इनके अलावा चोर स्कूल से दो एलसीडी स्क्रीन व सीसीटीवी के डीवीआर समेत करीब 15 लाख का सामान चुराकर ले गए। जिससे पता चलता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। जिससे सीसीटीवी से पकड़ा न जा सके। जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तो कमरे का ताला टूटा मिलने व अंदर सामान बिखरा देख सरपंच को घटना से अवगत करवाया। सरपंच प्रतिनिधि शमशेर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
तीन दिन की छुट्टी के बाद खुला था स्कूल
प्राचार्या मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि स्कूल में चोरी करवा चौथ, शनिवार या रविवार को छुट्टी के दौरान हुई है, क्योंकि स्कूल तीन दिन तक बंद था। मंगलवार को जब मैं स्कूल पहुंची तो मेरे ऑफिस का ताला टूटा मिला। अंदर मोबाइलल टैब के बॉक्स खिरे पड़े थे।
इंद्री पुलिस कर रही जांच
इंद्री थाना प्रभारी विपिन ने बताया कि सरपंच प्रतनिधि की सूचना के बाद इंद्री थाना पुलिस एसएफल की टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने व मौका मुआयना करने के बाद प्राचार्या की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
