हिसार ब्लाइंड मर्डर: 'हसीना' ने दोस्तों से पहले पति, फिर मदन की करवाई हत्या

hisar
X

हिसार में महिला सहित पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपी।

एक 'हसीना' ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले अपने पति और फिर मदन लाल की हत्या को अंजाम दिया। हिसार सीआईए ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलाकर आरोपी गिरफ्तार कर लिए है।

हरियाणा में हिसार के मंगाली रोड पर 25 अक्टूबर को सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़े मिले मंगाली आकलन निवासी मदन लाल के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी केा हिसार सीआईए ने सुलझा लिया है। इसके साथ ही सीआईए ने मंगाली निवासी सुरजीत सिंह की संदिग्ध मौत के पीछे छुपे हत्यारों के चेहरों से भी नकाब हटा दिया है। सुरजीत की अपनी पत्नी ने ही कुछ दिन पहले अपने साथियों से गला दबाकर उसकी हत्या करवाई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों मंगाली निवासी रेखा, मेहंदा निवासी मनदीप व प्रवेश को गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में कुछ और राज भी खुल सकते हैं।

महिला मजदूर, एक फाइनेंसर, दूसरा राजनीति का छात्र

मंगाली आकलान निवासी मदन लाल व मंगाली निवासी सुरजीत की हत्या में शामिल तीनों आरोपियों का कार्यक्षेत्र अलग-अलग है। सुरजीत की पत्नी रेखा मजदूरी करती है। मेहंदा निवासी मनदीप फाइनेंसर का काम करता है और प्रवेश राजनीति विज्ञान में अंतिम वर्ष का छात्र है। अलग अलग पहचान रखने वाले तीनों ने पूरी प्लानिंग के साथ दो हत्याओं को अंजाम दिया। हत्यारों का शिकार बनने वालों में से एक आरोपियों में शामिल महिला रेखा के पति सुरजीत भी हैं।

आपसी विवाद में की थी मदन लाल की हत्या

सीआईए प्रभारी उप-निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि रेखा, मनदीप व प्रवेश के साथ मदन लाल का आपसी विवाद था। जिसके चलते तीनों ने पूरी प्लानिंग के साथ मदन लाल की हत्या को अंजाम दिया। रेखा ने प्रवेश व मनदीप को मदन लाल के घर आने की सूचना दी। जिसके बाद मनदीप व प्रवेश कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे और कार की टक्कर मारकर स्कूटी को गिरा दिया। इसके बाद दोनों ने लोहे की पाइप से उसके सिर पर हमले किए तथा घायल अवस्था में उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़े मिले मदन लाल को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गला दबाकर की थी सुरजीत की हत्या

अब तक की गई पूछताछ में आरोपियों ने न केवल मदन लाल की हत्या का जुर्म कबूल किया है, बल्कि मंगाली निवासी सुरजीत की हत्या करने की बात भी स्वीकार कर ली है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तीनों ने एक साजिश के साथ गला दबाकर सुरजीत की हत्या की थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story