हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: ग्रुप-डी, कॉमन उम्मीदवारों की होगी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत ग्रुप-डी, कॉमन कैडर पदों के लिए चुने गए सभी उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने का फैसला लिया है। यह कदम भर्ती प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करने और भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या मुकदमेबाजी से बचने के लिए उठाया जा रहा है। आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों से नव चयनित ग्रुप-डी कर्मचारियों की जरूरी जानकारी तुरंत देने का अनुरोध किया है।
अधिकारियों को लिखे पत्र
मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी एक पत्र में सभी विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्त, पंचकूला से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों में कार्यरत ग्रुप-डी (कॉमन कैडर) उम्मीदवारों का विवरण हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को भेजें ताकि बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके। इससे पहले, चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से संबंधित मंडला आयुक्तों तथा उपायुक्त, पंचकूला के कार्यालयों में ज्वाइन करने के निर्देशों के नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। तत्पश्चात इन उम्मीदवारों के पोस्टिंग ऑर्डर एचकेसीएल पोर्टल के माध्यम से जारी किए गए।
13657 पदों के लिए हुई थी भर्ती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत ग्रुप-डी कॉमन कैडर के चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग 28 अगस्त, 2025 को हुई थी, जब उनका पोस्टिंग ऑर्डर जारी किया गया था। इसके बाद, कर्मचारियों को जिलों में पदस्थापना दी गई और उन्हें तुरंत ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए। हालाँकि, इनकी सही संख्या का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन यह भर्ती 13,657 पदों के लिए थी। अब सभी कर्मचारियेां को औपचारिक रूप से जिलों में नियुक्ति दी जा रही है। ग्रुप-डी कर्मचारियों की तैनाती से स्कूलों, अस्पतालों, तहसीलों और अन्य सरकारी दफ्तरों में कार्यक्षमता बढ़ेगी। इससे न केवल नई नियुक्तियों का रास्ता साफ होगा, बल्कि आम लोगों को भी सरकारी सेवाओं का लाभ समय पर मिलने लगेगा।
कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
रिजल्ड जारी होने के बाद लंबे इंतजार के बाद कॉमन काडर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत भर्ती हुए और पहले ही डिविजनल कमिश्नर व डीसी पंचकूला कार्यालय में ज्वाइन कर चुके कर्मचारियों को अब जिलों में पदस्थापना दी जाएगी। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों व विभागाध्यक्षों को ईमेल के जरिए जिला-वार सूची भेज दी है। आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों को तुरंत कार्यभार ग्रहण करने दिया जाए।
हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त
कर्मचारियों की वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। नोडल अधिकारी न केवल कर्मचारियों की ज्वाइनिंग की निगरानी करेंगे, बल्कि ज्वाइनिंग का डेटा ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपडेट करना होगा। इसके लिए सभी सक्षम अधिकारियों को विशेष कार्योलयों में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पहले बड़ी संख्या में चयनित उम्मीदवारों को सबसे पहले डिविजनल कमिश्नर व डीसी पंचकूला कार्यालय में अस्थायी तौर पर ज्वाइन करवाया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
