मां-बेटे समेत चार की मौत: डिवाइर से टकराई कार, बेटे संग 7वीं मंजिल से कूदी नर्स, नवविवाहिता ने खाया जहर

शर्मिला व युवान और अक्षय त्यागी के फाइल फोटो। जींद अस्पताल में नवविवाहित के परिजन व पुलिस।
मां-बेटे समेत चार की मौत : हरियाणा में को पानीपत, साइबर सिटी गुरुग्राम व जींद में तीन अलग अलग हादसे हुए। पानीपत में पशु को बचाने के प्रयास में कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुग्राम में घरेलू कलह से परेशान स्टाफ नर्स ने तीन साल के बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। जींद के अलेवा थाना क्षेत्र में तीन माह पहले प्रेम विवाह कर यूपी से दुल्हन बनकर आई हीना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने अलग अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन साल के बेटे के साथ 7वीं मंजिल से कूदी नर्स, मौत
गुरुग्राम में घरेलू विवाद से परेशान 27 वर्षीय नर्स शर्मिला ने अपने तीन साल के बेटे युवान के साथ छलांग लगा दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना के समय नर्स के पति व ससुर घर पर ही थे और दोनों से विवाद के बाद महिला ने यह कदम उठाया। सूचना के बाद सेक्टर 10 थाना पुलिस कौके पर पहुंची तथा शवों को कब्जे में लिया। मायकापक्ष ने ससुरालजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने से परेशान करने के आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। बताया जाता है कि महेंद्रगढ़ के बिछनी गांव निवासी रोहित परिवार दो साल पहले यहां शिफ्ट हुआ था। शर्मिला पारस अस्पताल में नर्स थी तथा पति रोहित कोर्ट के सामने जूस बेचता है। जब पति रोहित व उनके पिता घर पर थे तो शर्मिला ने बेटे युवान के साथ बालकनी में गई तथा वहां से नीचे छलांग लगा दी। जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। एसएचओ योगेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
समालखा से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार गांव ताजपुर निवासी अक्षय त्यागी अपने दोस्त अमन के साथ चाचा की कार लेकर किसी काम से समालखा गया था। जब कार में सवार होकर समालखा से वापस लौटने लगे तो अचानक एक होटल के पास कार के सामने बेसहारा पशु आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अक्षत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के पिता संजय कुमार की बयान पर कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी विजय ने घटना की पुष्टि की।
यूपी के नवविवाहित की मौत पर बोली बहन, जहर देकर मारा
प्रेम प्रसंग के बाद तीन माह पहले यूपी के गांव पटेड़ से दुल्हन बनकर आई हीना की कीटनाशक से संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। हीना की बहन ने आरोप लगाया कि ससुरालजनों ने जहर देकर उसकी बहन की हत्या की है। जिससे अस्पताल में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। हीना ने कलीम से प्रेम विवाह किया था तथा जींद में अलेवा थाने के गांव चुहड़पुर में ससुरालजनों के साथ रह रहे थी। कलीम के परिवार ने अमरूद के बाग का ठेका लिया हुआ है तथा पूरा परिवार बाग में ही रहता था। हीना की तबीयत बिगड़ने पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की बहन रूबिना ने ससुरालजनों पर जहर देकर हत्या करने के आरोप लगाए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
