फतेहाबाद में मानवता शर्मशार: गांव चांदपुरा की गली में पड़ा मिला नवजात बच्ची का शव, सनसनी

गांव चांदपुरा की गली में पड़ा मिला नवजात बच्ची का शव, सनसनी
X

जाखल के गांव चांदपुरा में गुरुद्वारे वाली गली में पड़ा नवजात का शव।

भैया दूज पर फतेहाबाद के चांदपुर गांव में एक मां ने ममता को शर्मशार करते हुए बच्ची को जन्म देकर उसे सड़क पर फेंककर मां के नाम को कलंकित कर दिया।

फतेहाबाद में मानवता शर्मशार : हरियाणा में फतेहाबाद के गांव चांदपुर में भैया दूज के पवित्र पर्व के दिन एक मां ने क्रुरता की सभी हदों को पार करते हुए जन्म देने के बाद नवजात को सड़क पर फेंककर ममता को शर्मशार कर दिया। गांव में सड़क पर नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई तथा ग्रामीणों ने घटना की सूचना सरपंच व पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस की टीम एसएफएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

नाली किनारे पड़ा मिला शव

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह जब ग्रामीण सैरे करने के लिए निकले तो उन्हें गुरुद्वारे वाली गली में नाली किनारे कुछ पड़ा दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा तो वह एक नवजात का शव मिला। जैसे ही यह सूचना गांव में फैली तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद सरपंच अमरीक सिंह व ब्लॉक समिति सदस्य रामचंद्र भी मौके पर पहुंचे तथा डायल 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जाखल थाना पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की। जींद से सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाने के बाद नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बच्ची को जिंदा फेंका या फिर मृत, इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

सिस्टम को फिर मात दे गए कातिल

सरकार ने गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग के लिए पूरा सिस्टम बनाया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने आशा व आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ संबंधित क्षेत्र की एएनएम को भी गर्भवती महिलाओं की निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी हुई है। तीन थ्री लेयर ट्रेकिंग होने के बावजूद बेटी को अभिषाप मानने वालों ने सिस्टम को धत्ता बता एक बार फिर बेटी को मौत की नींद सुला दिया। घटना को लेकर गांव में अलग अलग प्रकार की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे अवैध संबंधों का कंलक धोने के लिए की गई हत्या बता रहे हैं तो कुछ बेटी से नफरत करने वालों की करतूत। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग का ट्रेकिंग सिस्टम और कानून के लंबे हाथ नवजात की हत्या के आरोपियों तक पहुंच पाते हैं या फिर कातिल सुरक्षित बच निकलते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story