Haryana Power Cut: हरियाणा में पावर कट को लेकर अनिल विज का सख्त आदेश, दिल्ली में राजनाथ सिंह से मिले रखीं ये 3 मांगें

अनिल विज ने सभी जिलों से MVI की रिपोर्ट तलब की।
Anil Vij Action on Power Cut: हरियाणा में परिवहन मंत्री अनिल विज बिजली कट को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। विज ने अधिकारियों से पूरे प्रदेश में बिजली कट को लेकर रिपोर्ट तलब की है। विज ने सभी अधीक्षक अभियंता (SE) को निर्देश देते हुए कहा है कि वह रोज ऊर्जा मंत्री ऑफिस में इसे लेकर रिपोर्ट भेजेंगे। विज का कहना है कि रिपोर्ट भेजने के बावजूद भी अगर अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अनिल विज ने क्या निर्देश दिए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,बिजली की आपूर्ति के सवाल पर अनिल विज ने कहा था कि ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हर SE से यह सवाल किया जाए कि क्षेत्र में कितने घंटे बिजली की सप्लाई हुई है, और आपूर्ति न होने के क्या कारण हैं? इसकी पूरी रिपोर्ट रोज ऊर्जा मंत्री को भेजनी होगी। विज के मुताबिक प्रदेश में करीब 16 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होती है। जिसकी व्यवस्था सरकार की ओर से कर ली गई है।
जेई को किया सस्पेंड
विज ने कहा कि उन्होंने पहले ही बिजली निगमों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी ट्रांसफार्मर का अगमेंटेशन किया जाना है। उन्होंने कहा कि लापरवाही होने पर अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा। विज ने यह भी कहा कि उन्होंने हाल ही में एक जेई को 15 दिन से ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए गाड़ी व स्टाफ होना भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अनिल विज इन दिनों एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने दिल्ली पहुंचकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। अनिल विज ने राजनाथ सिंह से अंबाला के लिए तीन मांगें रखीं हैं।
अंबाला छावनी के लिए 3 मुख्य मांग
- पहली मांग अंबाला कैंट में बनने वाले घरेलू एयरपोर्ट के सामने बीसी बाजार से जीटी रोड तक की सड़क को फोर लेन बनाया जाए। इससे चंडीगढ़, पंजाब, पंचकूला से आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
- अंबाला छावनी में बने सरकारी अस्पताल के विस्तार करने की मांग रखी है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी अस्पताल के साथ लगती सेना की जमीन हरियाणा सरकार को देने के लिए निवेदन किया।
- अंबाला छावनी नगर परिषद और छावनी बोर्ड में कई स्थान पर जैसे बोह, बब्याल आदि की कम चौड़ी सड़कों को आगे पीछे की सड़कों के सामान चौड़ा करवाने के लिए मांग की है।
