Haryana Tourist Place: कहीं नहीं देखा होगा ऐसा महल, जहां राजा के बजाय रहते थे घोड़े-हाथी, जानें इसका इतिहास?

Haryana Matiya Mahal
X

हरियाणा का मटिया महल।

Haryana Matiya Mahal: भारत में बहुत से ऐतिहासिक और पुराने महल मौजूद हैं, जिनमें पुराने जमाने के राजा महाराजा रहा करते थे। लेकिन एक ऐसा भी महल मौजूद है, जो खासकर घोड़े और हाथियों के लिए बनाया गया था। आइए जानते हैं इस खास महल के बारे में...

Haryana Matiya Mahal: हरियाणा में बहुत से ऐतिहासिक इमारत, किले और स्थल हैं, जो अपनी अलग-अलग खासियत के लिए जाने जाते हैं। कोई किला अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, तो किसी इमारत को लोग इतिहास और विरासत से जुड़ा पाते हैं। वहीं, हरियाणा में एक ऐसा भी महल है, जहां पर कोई राजा-महाराजा नहीं रहते थे, बल्कि वहां पर जानवर रहते थे। खासकर यह महल घोड़े और हाथियों के लिए बनाया गया था। बता दें कि इसका नाम मटिया महल है, जो हरियाणा के पलवल में स्थित है। इस महल को मध्य काल में बनाया गया था।

मटिया महल क्यों पड़ा नाम?
मटिया महल का ज्यादातर हिस्सा खंडहर हो गया है, लेकिन आज भी लोग इसकी खूबसूरती देखने के लिए आते हैं। इस महल को अफगान कला का बेहतरीन नमूना भी माना जाता है। इसका नाम सुनकर आपके मन में सवाल होगा कि इसका नाम मटिया महल क्यों हैं, तो बता दें कि मटिया नामक व्यक्ति ने किया था। जिसके नाम पर इस महल का नाम पड़ा।

घोड़े-हाथियों के लिए बना महल
इस महल की बनावट इस तरह है, जिससे पता चलता है कि इसे घोड़े और हाथियों के लिए बनाया गया था। मटिया महल के अंदर कई कमरे मौजूद हैं, जिनमें घोड़े और हाथियों को बांधने के लिए डिजाइन बने हुए हैं। इसके अलावा महल का एंट्री गेट और मेन गेट काफी ज्यादा ऊंचे बनाए गए हैं, जिससे हाथियों को अंदर जाने में कोई परेशानी न हो।

दूर-दूर से देखने आते हैं टूरिस्ट?
मटिया महल को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां पर आते हैं। यहां पर आने वाले टूरिस्ट महल की खूबसूरती और कला की सराहना करते हैं। भारत में बहुत से राजाओं ने कई किले और महलों का निर्माण करवाया। हालांकि उनमें से ज्यादातर किले आज के समय में खंडहर बन चुके हैं। इसके बावजूद आज भी कुछ महल ऐसे हैं, जो पहले की तरह अपनी खूबसूरती संजोए हुए हैं। इतिहास में रुचि रखने वाले ज्यादातर लोग इन महलों और इमारतों को देखने के लिए आते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story