Train Cancelled: हरियाणा से राजस्थान जाने वाली 18 ट्रेनें रद्द, 6 के रूट बदले, 5 ट्रेनों को किया रीशेड्यूल, देखें लिस्ट

Haryana To Rajasthan 18 Train Cancelled
X

हरियाणा में 18 ट्रेनें रद्द की गईं।

Train Cancelled: उत्तर रेलवे की ओर से ताकनीकी काम की वजह से उत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं। रेलवे ने लोगों से सफर पर जाने से पहले ट्रेन की स्थिति और टाइमिंग को चेक करने के लिए कहा है।

Haryana Train Cancelled: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में खलीलपुर-रेवाड़ी स्टेशन के बीच पुल नंबर 98-ए पर तकनीकी काम चल रहा है। ऐसे में उत्तर रेलवे की ओर से ट्रैफिक को ब्लॉक किया गया है। जिसकी वजह से 2 और 3 सितंबर को हरियाणा से राजस्थान जाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 4 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है।

रेलवे ने 6 ट्रेनों के रूट भी बदल दिए हैं और 5 ट्रेनों को रीशेड्यूल कर दिया गया है। ऐसे में यात्रियों को दो दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। तकनीकी काम होने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक होने होने की वजह से दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी ट्रेन रास्ते पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि सफर पर जाने से पहले ट्रेन की स्थिति को चेक करना जरुरी है।

आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनें

  • गाड़ी नंबर 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा 2 सितंबर को उदयपुर सिटी से चलकर रेवाड़ी तक संचालन होगा ऐसे में रेलसेवा रेवाड़ी-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक तौर पर रद्द रहेगी।
  • गाड़ी नंबर 22472, दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन 3 सितंबर को दिल्ली सराय के जगह पर रेवाड़ी से संचालित होगी। ऐसे में यह ट्रेन दिल्ली सराय-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी नंबर 22464, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा जो 2 सितंबर को बीकानेर से चलकर रेवाड़ी तक संचालित होगी। ऐसे में रेलसेवा रेवाड़ी-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी नंबर 14714, दिल्ली सराय-सीकर ट्रेन 3 सितंबर को दिल्ली सराय की जगह पर रेवाड़ी से संचालित होगी। यह ट्रेन सर्विस दिल्ली सराय-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

  • गाड़ी नंबर 19610, योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 2 सितंबर को योगनगरी ऋषिकेश से चलेगी,यह रेलसेवा बदले गए रास्ते दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। रास्ता बदलने की वजह से यह रेलसेवा दिल्ली कैट, रेवाड़ी, अलवर और राजगढ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
  • गाड़ी नंबर 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 2 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली शाहदरा ए पैनल- दिल्ली शाहदरा बी पैनल-हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली कैट, गुडगांव, गढी हरसरू, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर व राजगढ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
  • गाड़ी नंबर 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो 2 सितंबर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली सराय, दिल्ली कैट, गुडगांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, बावल, खैरथल, अलवर व राजगढ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
  • गाड़ी नंबर 15623, जोधपुर-कामाख्या रेलसेवा जो 2 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-शकूर बस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा लोहारू, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुडगांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
  • गाड़ी नंबर 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो 2 सितंबर को साबरमती से चलकर यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-शकूर बस्ती- गाजियाबाद होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुडगांव, दिल्ली कैंट व दिल्ली स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
  • गाड़ी नंबर 14727, श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज रेलसेवा जो 2 सितंबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-रोहतक-शकूरबस्ती- दयाबस्ती होकर संचालित होगी। मार्ग बदल जाने की वजह से रेलसेवा हरपालू, रामपूरा बेरी, लोहारू, सतनाली, नैनवां, नांगल डिगरोता, महेंद्रगढ़, भोजावास, गुढ़ा खेमला, कनिना खास, डहीना जैनाबाद, रेवाड़ी, कुंभावास मुंढलिया डाबड़ी, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जटौला जोडी सांपका, ताजनगर, पाटली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट व पटेलनगर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।


इन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया

  • गाड़ी नंबर 12015, नई दिल्ली-दौराई (अजमेर) रेलसेवा 3 सितंबर को नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी नंबर 12957, साबरमती-नई दिल्ली रेलसेवा 2 सितंबर को साबरमती से अपने तय समय से 2 घंटे 40 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी नंबर 09003, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 2 सितंबर को मुम्बई सेंट्रल से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे लेट चलेगी
  • गाड़ी नंबर 14086, सिरसा-तिलक ब्रिज रेलसेवा 3 सितंबर को सिरसा से अपने तय समय से 1 घंटे 10 मिनट की देरी से चलेगी।
  • गाड़ी नंबर 14725, भिवानी-मथुरा एक्सप्रेस रेलसेवा 3 सिंतबर को भिवानी से अपने तय समय से 1 घंटे 10 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story