Chhath Puja 2025: छठ पूजा पर यात्रियों के लिए गुड न्यूज, हरियाणा से बिहार तक AC बस सर्विस शुरू

Haryana News Hindi
X

 छठ पूजा के अवसर पर हरियाणा से बिहार के लिए बसों का संचालन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Chhath Puja 2025: छठ पूजा के अवसर पर हरियाणा से बिहार के लिए AC बस सर्विस शुरू की गई है। इसे लेकर परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी।

Chhath Puja 2025: हरियाणा की सैनी सरकार ने छठ पूजा के अवसर पर हरियाणा से बिहार जाने वाले लोगों के लिए AC बस सर्विस शुरू की है। इसे लेकर परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया। विज ने कहा कि बिहार सरकार ने छठ पूजा के पर्व को लेकर हरियाणा सरकार से बस सर्विस शुरू करने के लिए कहा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है और इसे अब शुरू किया जा रहा है।

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज का उद्देश्य है कि बस सेवा के माध्यम से यात्रियों को सुविधा, सुरक्षा और समयबद्ध यात्रा दी जाए। सरकार की ओर से यह सुविधा अगले तीन महीन के लिए दी जाएगी। इस सुविधा से छठ मनाने जा रहे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। हरियाणा और बिहार सरकार के बीच हुए समझौते के तहत फेस्टिव सीजन में इसे शुरू किया गया है।

समझौते के तहत हर साल त्योहारों के दौरान तीन महीने तक इन बसों का संचालन किया जाएगा। सरकार ने अगले 5 साल के लिए इस सुविधा को जारी रखने की योजना बनाई है। बस सर्विस शुरू हो जाने से यात्रियों रेल टिकटें कंफर्म नहीं होने या लंबी वेटिंग जैसी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा।

बस में दी गई विशेष सुविधा
अनिल विज ने कहा कि बसों का किराया यात्रियों के बजट को ध्यान में रखकर तय किया गया है। ताकि सामान्य वर्ग के यात्री आसानी से सफर कर सकें। कई ऑपरेटर यात्रियों को त्योहारों के दौरान किराए में छूट भी दे रहे हैं। इन बसों में आरामदायक सीटिंग व्यवस्था, जीपीएस ट्रैकिंग और आवश्यक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।

इन रूटों से चलेंगी बसें

अंबाला से चलने वाली बसें बिहार के कई रूटों पर संचालित हो रही हैं। जिनमें अंबाला से पटना जाने वाली बस करनाल, शामली, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, एटा, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर होते हुए पटना पहुंचती है। इसी तरह अंबाला से भी पूर्णिया और मधुबनी के लिए संचालित बसें करनाल, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सहरसा होते हुए अपने गंतव्य तक आती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story