Surajmukhi Oil Mill: हरियाणा के इस शहर में बनेगी सूरजमुखी ऑयल मिल, CM सैनी बोले- किसानों को होगा फायदा

CM Nayab Singh Saini
X

हरियाणा में बनेगी सूरजमुखी ऑयल मिल, सीएम सैनी ने की घोषणा। 

Surajmukhi Oil Mill: सीएम सैनी आज कुरुक्षेत्र में धन्यवादी दौरे पर रहे। इस मौके पर उन्होंने शहर के गांवों के विकास कार्य के लिए जरुरी घोषणाएं की हैं।

Surajmukhi Oil Mill: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज बुधवार को कुरुक्षेत्र के ढंगाली, डीग, बीड कालवा और धनानी गांव में धन्यवादी दौरे पर रहे। इस मौके पर सीएम सैनी ने गांव के विकास के लिए 21-21 लाख रूपये देने की घोषणा की है। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि सूरजमुखी ऑयल मिल लगाने व सरसों ऑयल मिल के लिए रेवाड़ी में जगह का चुनाव किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजादी के पर्व यानी 15 अगस्त से प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर 10 शहरों के सरकारी अस्पतालों में सुविधाओें की व्यवस्था की जाएगी।

इन गांव के विकास कार्य पर सरकार करेगी खर्च
सीएम सैनी ने ढंगाली गांव में स्वच्छ पेयजल की पाइप लाइन के लिए 55 लाख 41 हजार रुपये, बीड कालवा में 52 लाख 64 हजार रुपये और धनानी गांव में पीने की पाइप लाइन के लिए 27 लाख 15 हजार देने की घोषणा की है। सीएम सैनी ने डीग गांव में 6 करोड़ 38 लाख 42 हजार रुपये लागत से तैयार होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास भी किया है।

लोगों को दिए जाएंगे 100 गज के प्लॉट
सीएम सैनी का यह भी कहना है कि देश के अंत्योदय श्रेणी में शामिल वंचित 1 लाख परिवारों को जल्द ही 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। प्लॉट से जुड़ें डॉक्यूमेंट्स भी लोगों को सौंपे जाएंगे। योजना के तहत पहले फेज में 1 लाख लोगों का चुनाव करना जल्द शुरु किया जाएगा। प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर तैयार किए गए 10 शहरों के सरकारी अस्पतालों में लोगों को कम कीमत पर इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत जल्द ही प्रदेश के हर शहर में एक-एक अस्पताल बनाया जाएगा।

कहां बनेगी ऑयल मिल ?
सीएम सैनी ने यह भी कहा कि कुरुक्षेत्र के किसान सूरजमुखी की फसल को ज्यादा उगाते हैं। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि शाहबाद में सूरजमुखी ऑयल मिल स्थापित की जाएगी। इन मिल से हरियाणा के किसानों को सूरजमुखी और सरसों की फसल की उचित कीमत मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story