Haryana Voter List: हरियाणा में SIR की तैयारियां शुरू, चुनाव आयोग ने सभी BLO को दिया टास्क

Haryana News Hindi
X

हरियाणा में SIR प्रक्रिया शुरू। 

Haryana SIR Voter List: हरियाणा में SIR की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। चुनाव आयोग सभी BLO को आदेश जारी कर दिए हैं।

Haryana SIR Voter List: हरियाणा में भी विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। चुनाव आयोग की तरफ से प्रदेश के सभी BLO (बूथ स्तर अधिकारी) को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। BLO को पुराने रिकॉर्ड के साथ मतदाता सूची का मिलान करना है। SIR का उद्देश्य वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को दूर करना, अयोग्य नाम को हटाना और नए पात्र मतदाताओं को शामिल करना है। ताकि आने वाले चुनावों में सटीक मतदाता लिस्ट मिल सके।

फरीदबाद में सभी 6 विधानसभा एरिया में वोटर लिस्ट का मिलान तेजी किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में चुनाव कानूनगो, सुपरवाइजर और BLO की टीमें घर-घर जाकर और बूथवार डॉक्यूमेंट्स के आधार पर रिकॉर्ड की जांच करने में जुटी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक कई विधानसभा एरिया में 2002 की वोटर लिस्ट का मिलान 2024 की लिस्ट के साथ कर दिया गया है। इस पूरी प्रक्रिया में जिन मतदाताओं के नाम दोनों सालों की लिस्ट से मैच नहीं हो रहे हैं, या जिनकी जानकारी अधूरी है या स्पष्ट नहीं है, उन सभी नामों की अलग से लिस्ट बनाई जा रही है।

BLO को दिए निर्देश

BLO को निर्देश देते हुए कहा गया है कि मतदाता सूचियों के वेरिफिकेशन के समय यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोई भी पात्र मतदाता लिस्ट से बाहर नहीं रहना चाहिए। जिन मतदाताओं का नाम लिस्ट में रिपीट है या जो अपात्र है, उन्हें हटाया जा सके। इसके तहत मृतक, स्थानांतरित या लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं की भी जांच की जा रही है।

विधानसभा NIT, बड़खल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पृथला और तिगांव में इस काम को पूरा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि वेरिफिकेशन के बाद तैयार सभी लिस्ट को हरियाणा मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। आयोग द्वारा इन सूचियों की समीक्षा करके जरूरी निर्देश जारी किए जाएंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story