Singer Masoom Sharma: रामकथा कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने यूपी पुलिस पर धक्का-मुक्की का लगाया आरोप

Haryana News Hindi
X

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का पुलिस के साथ झगड़ा। 

Haryana Singer Masoom Sharma: उत्तर प्रदेश में रामकथा कार्यक्रम के दौरान मासूम शर्मा के रिश्तेदारों के साथ अभद्रता के आरोप लगे हैं। उनका पुलिस के साथ झगड़ा हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Haryana Singer Masoom Sharma: उत्तर प्रदेश में एक नवंबर को आयोजित रामकथा कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा शामिल तो हुए, लेकिन बिना प्रस्तुति दिए ही चले गए। कार्यक्रम में मासूम शर्मा के साथ मीका सिंह भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान मासूम शर्मा और उनके रिश्तेदारों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की हो गई। हालांकि इसकी वजह के बारे में अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वाीडियो में यूपी पुलिस सिंगर के रिश्तेदार को मंच से धक्के मारकर नीचे उतार रही है। हालांकि हरिभूमि डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में पुलिस जिस शख्स को धक्का मारकर खींचकर ले जा रही है, वो मासूम शर्मा के जीजा करमू के भाई धरमू हैं। धरमू एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने देसी पत्रकार के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 1 नवंबर की रात को कैलाशानंद महाराज के श्रीरामकथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम का आयोजन NRI अजय गुप्ता ने करवाया था। कार्यक्रम में मासूम शर्मा को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। जब मासूम शर्मा मंच पर पहुंचे, तो उनके साथ धरमू भी आ गए। पुलिस ने धरमू को धक्के मारकर नीचे उतार दिया। पुलिस का दुर्व्यवहार देखकर मासूम शर्मा मंच से उतरे और उनके पीछे दौड़ पड़े। जिसके बाद मासूम शर्मा की पुलिस से कहासुनी हो गई। हालांकि घटना की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

धरमू ने वीडियो में लगाया आरोप

इस घटना के बाद मासूम शर्मा के जीजा करमू के भाई धरमू ने एक वीडियो जारी करके बताया कि कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था थी। महिलाओं के साथ भी बदतमीजी हो रही थी। लेकिन पुलिस ने एक भी महिला कॉन्स्टेबल वहां पर तैनात नहीं किया था। धरमू ने कहा, 'कार्यक्रम स्थल पर यह सब देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा, जिसके बाद मैंने वहां हो रहे घटनाक्रम को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।'

'पुलिसवाले यह देखकर भड़क गए और मेरी तरफ आए। मुझे वहां से धक्के मारकर बाहर ले गए। जिस प्रकार से मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ, उसका जिम्मेदार एक इंस्पेक्टर है।'

धरमू ने कार्यक्रम के आयोजक NRI अजय को भी जिम्मेदार ठहराया है। धरमू का आरोप है कि इस घटना के बाद NRI अजय ने उन्हें फोन तक नहीं किया, कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी आयोजकों की ही रहती है। बता दें कि अपने रिश्तेदार के साथ हुए विवाद के बाद मासूम शर्मा बिना परफॉर्म किए ही वहां से लौट गए थे।

SSP को दी शिकायत

धरमू के मुताबिक उनकी लीगल टीम ने इस मामले में सहारनपुर के SSP और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पास शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSPआशीष तिवारी ने संज्ञान लिया और सीओ सिटी आंकिक रुचि गुप्ता को जांच की जिम्मेदारी दी है। SSP ने इस मामले में 5 दिन के भीतर पूरी रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story