Summer Vacation: हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, शिक्षा विभाग ने जारी किया ऑर्डर

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Haryana School Summer Vacation: हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 जून से लेकर 30 जून 2025 तक गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। 30 दिन तक राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 1 जुलाई यानी मंगलवार को स्कूल फिर खुल जाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला और खंड शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों की पालना सुनिश्चित करें। ऐसा भी कहा जा रहा है कि गर्मी के कारण स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक हो सकता है। हालांकि इसे लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

जून में बढ़ सकती है गर्मी
हरियाणा शिक्षा विभाग के अनुसार समर वेकेशन 1 जून से 30 जून तक होता था। हर साल 30 दिन के लिए स्कूल बंद किए जाते हैं। चिलचिलाती गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों के DC स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ाने का फैसला लेते हैं। इस बार मई के महीने में तापमान बढ़ रहा है। ऐसे में अगले महीने यानी जून में भी गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है।
हालांकि मई में बीच-बीच में बारिश और ओलावृष्टि होने की वजह से लोगों को राहत मिली है। लेकिन अभी भी ज्यादातर जिलों में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच चला रहा है। संभावना जताई गई है कि जून में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच सकता है। स्टूडेंट की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है।
