Pulse Polio: हरियाणा में बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप्स, जानें कब शुरू होगा अभियान ?

हरियाणा में पल्स पोलियो अभियान।
Pulse Polio Campaign: हरियाणा में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन 12 से 14 अक्टूबर को किया जाएगा। इस अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के करीब 4 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक (ड्रॉप्स) पिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाणा के हर बच्चे का पोलियो से बचाव करना और अभियान को सशक्त बनाए रखना है। इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने की जिम्मेदारी जिला टीकाकरण अधिकारियों को सौंपी गई है।
जानकारी के मुताबिक,अभियान के पहले दिन यानी 12 अक्तूबर को फरीदाबाद में 1,586 और गुरुग्राम में 1673 पोलियो बूथों पर बच्चों की दवाई पिलाई जाएगी। इसके बाद 13 और 14 अक्तूबर को स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार घर-घर जाकर उन बच्चों को खुराक पिलाएंगे जो किसी वजह से छूट गए हैं। इस काम में स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता और स्थानीय प्रशासन मिलकर सहयोग करेंगे। ताकि कोई बच्चा पोलियो से वंछित न हो जाए।
DC ने लोगों से की अपील
गुरुग्राम के DC अजय कुमार का कहना है कि लगातार कड़ी मेहनत के कारण देश और हरियाणा पोलियो मुक्त बन गया है। लेकिन आज भी दुनिया के कई हिस्सों में पोलियो के मामले सामने आए हैं। ऐसे में 12 अक्टूबर को अभियान के तहत 0-5 वर्ष के सभी योग्य लाभार्थियों को दवा लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को साल 2014 में पोलियो मुक्त देश घोषित किया था। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस अभियान में शामिल होकर अपने और अपने परिचितों के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स जरूर पिलवाएं।
पोलियो वायरल बीमारी
पोलियो या पोलियोमाइलाइटिस एक संक्रामक और वायरल बीमारी है। ये बीमारी विशेष तौर पर बच्चों को प्रभावित करती है। यह बीमारी पोलियो वायरस की वजह से होती है, जो तंत्रिका तंत्र (Nervous System) पर हमला करती है। ज्यादातर पोलियो 5 साल से कम उम्र के बच्चों को अपना शिकार बनाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
