Haryana Gangsters: अमेरिका-जॉर्जिया से गिरफ्तार हुए हरियाणा के 2 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर, भारत लाने की तैयारी

Haryana News Hindi
X

हरियाणा के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गिरफ्तार।

Haryana Gangsters: हरियाणा के दो कुख्यात गैंगस्टर को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को भारत लाया जाएगा।

Haryana Gangsters: पुलिस और भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा के 2 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को अरेस्ट कर लिया है। टीम ने गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया से और भानु राणा को अमेरिका से गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशो को भारत लाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया से और भानु राणा को अमेरिका से डिपोर्ट किया जाएगा।

जांच में खुलासा हुआ है कि भारत के करीब 2 दर्जन गैंगस्टर देश से बाहर रहते हैं। गैंगस्टर अपनी गैंग में नए-नए लोगों को शामिल कर रहे हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि गैंगस्टर विदेशों में बैठकर भारत में अपने सिंडिकेट चला रहे हैं। जिनमें गोल्डी बराड़, कपिल सांगवान, अनमोल बिश्नोई, हैरी बॉक्सर, हिमांशु भाऊ जैसे नाम मुख्य रूप से शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश पुर्तगाल, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड और UAE जैसे देशों में एक्टिव हैं, जहां से सभी गैंगस्टर भारत में अपने अपराध की जड़ें मजबूत करते हैं।

हत्या, लूट और फिरौती के मामले दर्ज

वेंकटेश गर्ग हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला है। वेंकटेश के खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि वेंकटेश गुरुग्राम में BSP नेता की हत्या में भी शामिल रहा है। जिसके बाद फर्जी पासपोर्ट की सहायता से वेंकटेश विदेश भाग गया और जॉर्जिया रहने लगा।

जांच एजेंसियों का कहना है कि वेंकटेश गर्ग जॉर्जिया में बैठकर नए शूटरों की भर्ती करता था। दिल्ली में हुई गोलीबारी की घटना में आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया था कि वेंकटेश सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को पैसे का लालच देकर अपने गैंग में भर्ती करता था। वेंकटेश कपिल सांगवान के साथ मिलकर एक्सटॉर्शन का भी सिंडिकेट चला रहा था।

भानु राणा का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध

भानु राणा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। भानु राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि भानु राणा हथियार सप्लाई करने का नेटवर्क संभालता है। करना STF ने 2 लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने भानु राणा का नाम लिया था । भानु राणा का नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक फैला हुआ है। भानु राणा पर कईं केस चल रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story