UP में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार: हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर-कॉन्स्टेबल की मौत, 2 घायल

Haryana News Hindi
X

 झज्जर में सड़क हादसा। ( प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Hamirpur Road Accident: उत्तरप्रदेश में बीती देर रात हुए सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर-कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Hamirpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भीषण सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। इसके अलावा 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे के वक्त पुलिस कर्मी केस के मामले में छत्तीसगढ़ जा रहे थे। उस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उनकी गाड़ी गिट्‌टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई थी।

गुरुग्राम में तैनात थे पुलिसकर्मी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान झज्जर के तुम्बाहेड़ी गांव के रहने वाले 45 साल के इंस्पेक्टर संजय कुमार और 25 साल कॉन्स्टेबल अमित के रूप में हुई है। दूसरी तरफ घायलों की पहचान 50 साल के ASI इंद्रजीत और 41 साल के हेड कॉन्स्टेबल राजेश के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक पुलिस कर्मी गुरुग्राम में तैनात थे।

कैसे हुआ हादसा ?

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम सरकारी गाड़ी में सवार होकर किसी केस की जांच के लिए छत्तीसगढ़ जा रही थी। बीती देर रात करीब 9:50 बजे जब उनकी गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पहुंची तो उनकी गाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में पुलिसकर्मी की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और बचाव टीम पहुंच गई।

गाड़ी में सवार थे 4 पुलिसकर्मी
हादसे के वक्त गाड़ी में 4 पुलिसकर्मी सवार थे। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इंस्पेक्टर संजय कुमार और कॉन्स्टेबल अमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि ASI इंद्रजीत की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उरई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के वक्त गाड़ी चला रहे हेड कॉन्स्टेबल राजेश की हालत खतरे से बाहर है।

1988 में इंस्पेक्टर संजय का हुआ था चयन

तुम्बाहेड़ी गांव के सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश के मुताबिक, संजय कुमार गांव के स्कूल से पढ़ाई की थी। उन्होंने बताया कि साल 1998 में हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर संजय का चयन हुआ था। मौजूदा समय में वह CIA में सब-इंस्पेक्टर थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story