Haryana Police: हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान, रोहित गोदारा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

Haryana News Hindi
X

हरियाणा में रोहित गोदारा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार। 

Haryana Police: हरियाणा में STF टीम ने रोहित गोदारा गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Haryana Police: हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आज 11 नवंबर मंगलवार को रोहित गोदारा गैंग के दो एक्टिव सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों बदमाशों को पिछले 11 महीने से ढूंढ रही थी। पुलिस दोनों अपराधियों पर 5000- 5000 रुपए का इनाम रखा हुआ था। पुलिस अब तक ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत 209 खूंखार अपराधी और 1173 दूसरे अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

गुरुग्राम की विशेष कार्य बल (STF) टीम ने रोहित गोदारा गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों का नाम नरेश कुमार और संजय उर्फ संजीव बताया जा रहा है। दोनों नारनौल के रहने वाले हैं। दोनों अपराधियों पर आरोप है कि पिछले साल 2024 में 5 दिसंबर को नारनौल कोर्ट परिसर में दूसरी गैंग के बदमाश पर जानलेवा हमला किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस से बचने के लिए वे लगातार ठिकाने बदलते रहे। गुरुग्राम की STF टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों पर 14 मामले दर्ज

संजीव के खिलाफ 10 और नरेश के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ संगठित अपराध, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बीते दिन 10 नवंबर को करीब 48 खूंखार अपराधी और 179 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन ट्रैक डाउन अपराध और अपराधियों को रोकने के लिए एक विशेष अभियान है। अभियान का उद्देश्य फरार अपराधियों, घोषित इनामी व्यक्तियों और संगठित आपराधिक गिरोहों को पूरी तरह समाप्त करना है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story