हरियाणा में टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा: इस जिले में चलेगी ओपन और डबल डेकर बस, जानें क्या रहेगा रूट

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Haryana Double Decker Bus Service: अब देश-विदेश और मुंबई की तर्ज पर हरियाणा के अंबाला जिले में भी ओपन और डबल डेकर बस चलाने की योजना बनाई जा रही है। इस बस की सहायता से पर्यटक शहीद स्मारक, साइंस सेंटर, बैंक स्क्वेयर, रानी का तालाब होते हुए सुभाष पार्क तक घूम सकेंगे। अंबाला के लोगों को भी इसका फायदा होगा। सरकार के इस कदम से अंबाला के मुख्य स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
अनिल विज ने योजना को लेकर दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री अनिल विज का कहना है कि शहर वहीं तरक्की करता है, जिसे देखने के लिए लोग बाहर से आते हैं। अनिल विज का कहना है कि अंबाला छावनी में ओपन और डबल डेकर बस चलाने की योजना बनाई जाएगी। डबल डेकर बसों की सुविधा होने से हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के लोगों को भी शहर की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा।
बच्चों के लिए पार्क में की जाएंगी सुविधा
अनिल विज ने कहा कि आज सुभाष पार्क अंबाला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। योजना की सहायता से लोग आराम से बस में बैठकर सफर कर सकेंगे। बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए पार्क में टॉय ट्रेन और हॉट एयर बैलून चलाने की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।
अनिल विज ने अधिकारियों को दिए निर्देश
अनिल विज की ओर से नगर परिषद अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके शुरू होने से पार्क में बच्चों और लोगों के मनोरंजन में बढ़ावा मिलेगा। अनिल विज ने बताया कि, सुभाष पार्क में कईं फूल और पौधे लगे हैं, जो आकर्षण का केंद्र हैं. मगर फूलों की संख्या को और बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा सुभाष पार्क की झील को साफ रखने और मछलियां डालने के निर्देश भी दिए गए हैं।
