Cloth Market: हरियाणा के इस शहर में है सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट, शॉपिंग करने इन राज्यों से आते हैं लोग

हरियाणा की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट। ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
Shouri Cloth Market: हरियाणा को उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों में गिना जाता है। हरियाणा एक ऐसा राज्य है जो पूरे देश में अपनी संस्कृति, समृद्ध विरासत और परंपराओं के लिए काफी फेमस है। इसके अलावा हरियाणा का संगीत, पहनावा भी आकर्षण का केंद्र रहा है। इसके अलावा यहां के चर्चित व्यंजनों के स्वाद के भी लोग काफी दीवाने हैं।
प्रदेश में घूमने-फिरने के लिए भी कई काफी खूबसूरत जगह हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं हरियाणा में कपड़े खरीदने के लिए भी उत्तर भारत का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट भी है? इस लेख में हरियाणा के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट के बारे में बताया गया है।
एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक में उत्तर भारत का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है। इस मार्केट को शौरी बाजार के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि यह मार्केट करीब 66 साल पुराना है। शौरी बाजार केवल हरियाणा में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में कपड़ा व्यापार का मुख्य केंद्र है। शौरी बाजार को एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट के रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा शौरी बाजार से काफी मात्रा में कपड़ों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है।
हमेशा लगी रहती है ग्राहकों की भीड़
स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि यहां पर ग्राहकों को हर तरह के कपड़ों के कलेक्शन आसानी से मिल जाते हैं, जिसकी वजह से यहां व्यापारियों और ग्राहकों की भीड़ हमेशा देखने को मिलती है। व्यापारियों का यह भी कहना है कि समृद्ध परंपरा और विस्तृत नेटवर्क के कारण ही आज यह मार्केट कपड़ा उद्योग में अपनी अलग पहचान बना सका है।
