Vande Bharat Train: हरियाणा के 3 शहरों को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दिल्ली-पंजाब का सफर बनेगा आसान

हरियाणा के तीन स्टेशनों पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का होगा ठहराव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Vande Bharat Train: हरियाणा के लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। प्रदेश के 3 शहरों को आज 8 नवंबर शनिवार को नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन का ठहराव हरियाणा के 3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र और पानीपत पर होगा।
ट्रेन का संचालन पंजाब में फिरोजपुर कैंट से दिल्ली जंक्शन के बीच होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पहले हरियाणा में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें अंबाला तक सीमित थीं, लेकिन अब 2 एक्स्ट्रा रूटों पर भी ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
यात्रियों को क्या सुविधाएं मिलेंगी?
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि ट्रेन संख्या 26462/26461 वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन आज फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से किया गया है। उद्घाटन के बाद ट्रेन अपने नियमित संचालन पर आ जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की शुरूआत होने की खुशी में अंबाला कैंट स्टेशन पर स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया है।
ट्रेन के संचालन से यात्रियों को एक तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ऑटोमैटिक दरवाजे, GPS आधारित सूचना प्रणाली, ऑनबोर्ड वाईफाई, बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स और एर्गोनॉमिक सिटिंग की व्यवस्था की गई है।
PM @narendramodi flags off 4 #VandeBharatExpress trains on the Banaras–Khajuraho, Lucknow–Saharanpur, Firozpur–Delhi, and Ernakulam–Bengaluru routes.@AshwiniVaishnaw । @RailMinIndia । @PibLucknow pic.twitter.com/NN33Hoavqj
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 8, 2025
व्यापार, शिक्षा और उद्योग मिलेगा बढ़ावा
अधिकारियों का कहना है कि पहले वंदे भारत ट्रेनें दिल्ली और अंबाला के बीच कहीं नहीं रुकती थीं, लेकिन अब हरियाणा के 2 महत्वपूर्ण स्टेशनों पानीपत जंक्शन और कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ट्रेन रुकेगी। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग और इन स्टेशनों से भारी ट्रैफिक ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
इस सुविधा से दिल्ली-हरियाणा-पंजाब रूट पर कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा। ट्रेन की शुरूआत से व्यापार, शिक्षा और औद्योगिक यात्राओं को गति मिलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस को मिनी वंदे भारत के तौर पर शुरू किया गया है, जिसमें करीब 8 कोच होंगे। लेकिन भविष्य में मांग और यात्रियों की संख्या के देखकर इसे 16 कोच की सुविधा कर दी जाएगी।
दिल्ली और पंजाब जाना होगा आसान
अंबाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत तीनों शहर प्रदेश के 3 प्रमुख रेलवे केंद्र माने जाते हैं। इन शहरों से रोज हजारों यात्री दिल्ली और पंजाब के लिए सफर करते हैं। नई वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाने से यात्रियों को तेज, समयबद्ध और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि मिनी वंदे भारत ट्रेनों खासतौर से उन रूटों के लिए तैयार किया गया है, जहां यात्रियों की संख्या मध्यम है, लेकिन गति और आराम की जरूरत ज्यादा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
