हरियाणा से दिल्ली जाना होगा आसान: नई एलिवेटेड मेट्रो लाइन पर काम शुरू, इन 14 रूटों पर बनेंगे नए स्टेशन

नई एलिवेटेड मेट्रो लाइन पर काम शुरू, इन 14 रूटों पर बनेंगे नए स्टेशन
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram New Elevated Metro: गुरुग्राम में नई एलिवेटेड मेट्रो लाइन को बनाने का फैसला लिया गया है। इस नई मेट्रो लाइन के बन जाने के बाद लोगों का हरियाणा से दिल्ली का सफर आसान बनेगा। 14 रूटों पर नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे।

Haryana, Gurugram Metro: हरियाणावालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। हरियाणा में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के तहत गुरुग्राम में नई एलिवेटेड मेट्रो लाइन को तैयार किया जा रहा है। मेट्रो लाइन बन जाने के बाद लोगों ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, इसके अलावा यात्रियों का यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। इस परियोजना से यात्रियों का सफर भी सुगम बनेगा।

14 नए एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई मेट्रो लाइन सेक्टर-9 से लेकर हुड्डा सिटी सेंटर तक जाएगी, जिससे गुरुग्राम भी बेहतर तरीके से कनेक्ट होगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) की ओर से परियोजना के पहले फेज का काम शुरू करने की घोषणा भी हो चुकी है। यह नई मेट्रो लाइन करीब 15.2 किलोमीटर की होगी। यह पूरी तरह एलिवेटेड मेट्रो लाइन होगी। इस परियोजना के तहत 14 नए एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे।

इन रूटों पर बनेंगे स्टेशन
नई मेट्रो लाइन के माध्यम से हरियाणा में रहने वाले लोग आसानी से दिल्ली आ सकेंगे। इस परियोजना से ट्रैफिक जाम में कमी आएगी। हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर 45, सेक्टर 46 (साइबर पार्क) सेक्टर 47 और 48 के अलावा सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज़-6, बसई, सेक्टर 37,10, 9 और सेक्टर 33 और 36 इन 14 रूटों पर नए प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन बनेंगे। GMRL के मुताबिक मेट्रो लाइन के पहले फेज का काम 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा।

लोगों को क्या सुविधाएं मिलेगी ?

  • दिल्ली से गुरुग्राम के बीच यात्रा करने वालों को सुविधा मिलेगी।
  • हरियाणा के अन्य क्षेत्रों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
  • व्यावसायिक और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story