DGP OP Singh: दगा करे वो किसी से तो शर्म...हरियाणा के नए DGP ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को लिखा पत्र

हरियाणा के DGP ओपी सिंह ने लिखा पत्र।
Haryana New DGP OP Singh: IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिए जाने के बाद हरियाणा के DGP की जिम्मेदारी IPS ओपी सिंह को सौंपी गई है। बता दें कि IPS वाई पूरन कुमार के बाद ASI संदीप लाठर ने भी खुदकुशी कर ली है, जिसके बाद से मामला और भी गर्मा गया है। इन मामलों को लेकर हरियाणा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में नए DGP ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को मोटिवेट करने के लिए लेटर जारी किया है।
पत्र के माध्यम से DGP ने पुलिसकर्मियों से कहा है, 'ऐसा माहौल बनाया जाए कि शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पीएं।' उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र का आश्वासन है कि शेर और बकरी एक ही घाट में पानी पीएं। शेर को अपनी ताकत और बकरी को अपनी कमजोरी का मलाल न हो, इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है।
आचरण-व्यवहार दूसरों के लिए बनें प्रेरणा
पत्र में DGP ने यह भी कहा है कि अपने आचरण-व्यवहार से दूसरों के लिए प्रेरणा और विश्वास का स्रोत बनें। हमें इस बात को समझना चाहिए कि लोगों ने पीढ़ी-दर पीढ़ी दुखों का सामना किया है। पुलिसकर्मियों को उन्हें राहत, सुरक्षा और सहयोग देना चाहिए। लेटर में उन्होंने क़तील शिफ़ाई के एक शेर का जिक्र करते हुए लिखा- 'वो मेरा दोस्त है सारे जहां को है मालूम, दगा करे वो किसी से तो शर्म आए मुझे।'
हमारे जवानों ने देश के लिए प्राण त्यागे
DGP ओपी सिंह ने लेटर में कहा, 'गौरवशाली हरियाणा पुलिस के साथियो, हमारे देश का एक गौरवशाली अतीत रहा है। प्राचीन काल में नदी घाटी सभ्यता होने के कारण हम सबसे समृद्ध थे। इसी कारण सीमा पार से हम पर बड़े हमले हुए। हमने सदियों गुलामी झेली। आजादी कुछ ही दशकों की बात है। इस थोड़े समय में हम गरीबी, बीमारी और अशिक्षा से काफी हद तक उबरने में सफल हुए हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'देश और प्रांत बिना रुके तरक्की करें, इसके लिए सुरक्षाबलों के हमारे हजारों जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। अकेले हरियाणा में अब तक हमारे 84 साथी वीरगति को प्राप्त हुए हैं। मैं उनके सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। हिंसा और छलावा प्रकृति के स्वभाव में है। सभ्य जीवन इसके विरुद्ध अपराध तंत्र का सतत संघर्ष है।

DGP ने क्राइम रोकने के लिए कहा
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग इस सामाजिक और कानूनी करार को कभी-कभी नहीं मानते। हमारा काम उन्हें घर-घर, गली-गली, गांव-गांव, रास्ते-डगर, शहर-शहर रोकना है। मैं चाहूंगा कि अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यों में आप राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को देखें। आपके कारगर होने से लोग चैन की सांस लेते हैं, कारोबार को बढ़ावा मिलता है, लोगों को रोजगार मिलता है, समाज व्यवस्थित एवं देश आत्मनिर्भर होता है।
हमेशा सही का साथ दें
DGP ने लेटर में यह भी कहा कि इतिहास के इस दौर ने जब आपको राष्ट्र-निर्माण में अग्रणी भूमिका दी है, मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस पर खरे उतरेंगे। सही और गलत में आप सही की हमेशा रक्षा करेंगे, फिर चाहे कीमत जो भी चुकानी पड़े।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
