Rewari Police: रेवाड़ी में होटल के बाथरूम में मिला नेवी ऑफिसर का शव, आत्महत्या की आशंका

रेवाड़ी के होटल में नेवी ऑफिसर का शव मिला।
Navy Officer Died Rewari: रेवाड़ी के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितयों में नेवी ऑफिसर की मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, तो उन्हें ऑफिसर का शव बाथरूम में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान महेंद्रगढ़ के रहने वाले 25 साल के हितेश के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हितेश पिछले 6 साल से नौसेना में काम कर रहा था, वर्तमान में वह केरल में ड्यूटी दे रहे थे। हितेश 25 दिन की छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी पर जा रहे थे। रेवाड़ी में उन्होंने सोमवार अलसुबह करीब 3 बजे अंबेडकर चौक स्थित एक होटल में कमरा लिया था।
पुलिस पूछताछ में होटल स्टाफ ने बताया कि जब हितेश सुबह 11 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो स्टाफ ने देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन जवाब न मिलने पर स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। DSP सुरेंद्र श्योराण समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
आत्महत्या की आशंका-पुलिस
पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर जब अंदर पहुंचे तो हितेश का शव उन्हें बाथरूम में पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के पास से आई डी कार्ड और कुछ डॉक्यूमेंट्स बरामद किए, जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई। पुलिस ने मामले के बारे में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि संभावना है कि ऑफिसर ने आत्महत्या की हो, लेकिन शव के पास से कोई सुसाइड नोट, नशीला पदार्थ और हथियार बरामद नहीं किया गया है, ऐसे में मौत के सटीक कारणों के बारे में पता लगाना मुश्किल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
