Medical Council: हरियाणा हेल्थ सेक्टर की सभी काउंसिल अब एक पोर्टल पर, डेंटल समेत 7 सेवाएं होंगी शामिल

Health Minister Arti Singh Rao
X

हरियाणा हेल्थ सेक्टर की सभी काउंसिल एक पोर्टल पर मिलेगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Haryana Medical Council: हरियाणा में हेल्थ सेक्टर की सभी काउंसिल एक ही पोर्टल पर दी जाएगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और आरती सिंह राव ने निर्देश दिए हैं।

Haryana Medical Council: हरियाणा सरकार की ओर से हेल्थ सेक्टर में बड़ा डिजिटल बदलाव किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, आयुष, फार्मेसी, फिजियोथैरेपी और होम्योपैथी से जुड़ी सभी काउंसिल एक ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कहा है कि यह पोर्टल हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए काफी लाभदायक होगा और इससे डिजिटल गवर्नेंस को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीएम सैनी और स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को इसकी सुविधा देने के लिए सरकार हारट्रोन की सहायता से एक खास पोर्टल बनाएगी, जिसकी सहायता से पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सर्टिफिकेट जारी करने जैसे सारे काम अब ऑनलाइन किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने निर्देश दिए हैं, जिसके बाद इस पर काम शुरु किया गया है। इसके अलावा मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के कहने पर यह काम स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मनीष बंसल की निगरानी में किया जा रहा है।

कब शुरु होगा पोर्टल ?
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सरकार 15 अगस्त को पोर्टल शुरु कर सकते हैं। हरियाणा के आवेदकों को इस पोर्टल का सबसे ज्यादा फायदा होगा, उन्हें बिना किसी देरी के सेवाओं की सुविधा मिलेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि इस पोर्टल से जिलास्तर के सभी कार्यालयों को कनेक्ट किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होगी, इसके आवेदकों को डीजी लॉकर सर्टिफिकेट जैसी सुविधा भी आसानी से मिलेगी।

कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर मनदीप सचदेवा के मुताबिक, आवेदकों को काउंसिल के कार्यालयों के पास नहीं जाना नहीं पड़ेगा। जिससे आवेदकों का समय और श्रम दोनों बचेगा। काउंसिल का प्रोसेस एक जगह से मॉनिटर हो सकेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस पोर्टल का काम अब अंतिम फेज में है, इसे जल्द लोगों के लिए शुरु कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story