शराब शौकीनों को झटका: शराब के दामों में बंपर बढ़ोतरी! देसी हो या अंग्रेजी, अब जेब पर पड़ेगा भारी बोझ; जानिए नई कीमतें

प्रतीकात्मक तस्वीर।
haryana liquor rate increase 2025: हरियाणा में शराब शौकीनों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। प्रदेश में शराब अब महंगी हो गई है। देसी हो या अंग्रेजी, दोनों तरह की शराब के शौकीनों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। नई आबकारी नीति के मुताबिक देसी शराब की कीमत 15 रुपये, अंग्रेजी शराब की कीम 50 रुपये बढ़ गई है। इसके अलावा बीयर के लिए ग्राहकों को 40 रूपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।
शराब की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई ?
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में बुधवार को रात 12 बजे नई आबकारी नीति लागू हो गई थी। नई नीति के मुताबिक, देसी शराब की बोतल के लिए 175 रुपये के बजाय 190 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। प्रीमियम वर्ग की बात करें तो भारत में बनने वाली विदेशी शराब (आइएमएफ) की सुपर प्रीमियम वर्ग की शराब की बोतल 3100 रुपये की बजाय आब 3150 रुपये में मिलेगी।
इस वर्ग में शराब की कीमत 1.6 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इसी तरह प्रीमियम वर्ग-ए की 1850 रुपये में मिलने वाली बोतल 1900 और प्रीमियम-2 वर्ग की शराब की बोतल पर 1550 रुपये की जगह 1600 रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रीमियम वर्ग-ए के दाम 2.7 से प्रतिशत और प्रीमियम-2 वर्ग की शराब के दाम 3.2 से लेकर 6 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
सुपर डीलक्स शराब कीमत क्या है ?
सुपर डीलक्स शराब के दाम 5.1 से 9.1 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं। सुपर डीलक्स शराब की बोतल 875 रुपये की बजाय 920, डीलक्स-1 वर्ग की शराब 725 रुपये की बजाय 770 और डीलक्स-2 की 675 रुपये में मिलने वाली बोतल 720 रुपये में मिलेगी। डीलक्स-1 वर्ग की शराब की कीमत 6.2 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत और डीलक्स-2 के दाम 6.7 से 11.1 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। इसी तरह डीलक्स-3 वर्ग में 8 से 20 प्रतिशत तक कीमत बढ़ा दी गई है। 500 रुपये में मिलने वाली बोतल अब 540 रुपये में मिलेगी।
बीयर की कीमतों में 44 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। 650 एमएल की बीयर, जो पहले 90 रुपये में मिलती थी, वह अब 130 रुपये में मिलेगी। माइल्ड बीयर के दाम में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 650 एमएल की बोतल 110 रुपये की बजाय 150 रुपये में मिलेगी। स्ट्रांग बीयर के दाम 23.1 प्रतिशत तक बढ़े हैं। अब बोतल 130 की बजाय 160 रुपये में मिलेगी।
किस टाइम खुलेंगे ठेके ?
इसी तरह देसी शराब की बोतल 15, अध्धा 15 रुपये और पव्वा 10 रुपये तक महंगा हुआ है। देसी शराब की बोतल 190 रुपये, अध्धा 120 रुपये और पव्वा 70 रुपये का मिलेगा। अंग्रेजी शराब की बोतल 30 से 50 रुपये तक महंगी हुई है। सबसे कम रेंज की शराब की बोतल में 30 रुपये और ज्यादा रेंज की शराब में 50 रुपये प्रति बोतल तक बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि गांवों में अक्टूबर तक शराब ठेके सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुलेंगे। इसी तरह नवंबर से मार्च तक शराब ठेकों का समय सुबह 8 से लेकर रात 10 बजे तक रहेगा। वहीं, शहरों में सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ठेके खुले रहेंगे।
