Haryana Jobs: हरियाणा के युवाओं के लिए UAE में 400 पदों पर भर्तियां, पढ़ें आवेदन से जुड़ी डिटेल्स

हरियाणा के युवाओं के लिए UAE में 400 पदों पर भर्तियां, पढ़ें आवेदन से जुड़ी डिटेल्स
X

Government Jobs 

Haryana Jobs: हरियाणा के युवाओं के विदेश में 4 पदों पर भर्तियां निकली हैं। HKRN के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा।

Haryana Jobs: हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। युवाओं को विदेश में नौकरी करने का मौका मिला है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE)में युवाओं को नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। आवेदन के बाद इंटरव्यू होगा, जिसके बाद सिविल हेल्पर, राजमिस्त्री, शटरिंग कारपेंटर और स्टील फिक्सर के पद पर भर्तियां होगी। चारों श्रेणियों के पदों पर 100-100 पद खाली हैं, यानी 400 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक इन जॉब्स के लिए 40 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधारित होगी। कॉन्ट्रैक्ट के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई है। इसके अलावा अनुभव के आधार पर सैलरी तय की गई है। चयनित युवाओं को कार्यस्थल पर वेतन के अलावा दूसरी सुविधाएं भी दी जाएंगी। इन पदों के लिए युवा 16 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी ?

  • सिविल हेल्पर पर 100 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए युवाओं को 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर चयन किया जाएगा। आवेदन के लिए 2 साल का अनुभव होना चाहिए और इसके लिए मासिक वेतन 31,233 रुपए निर्धारित किया गया है। युवाओं को भारतीय मुद्रा के अनुसार वेतन मिलेगा।
  • राजमिस्त्री पदों के लिए 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट निर्धारित किया गया है। वहीं युवाओं को कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए। चयनित होने पर युवाओं को हर महीने 37,475 रुपए सैलरी मिलेगी।
  • शटरिंग कारपेंटर पद के लिए 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट तय किया गया है। वहीं आवेदन के लिए 1 साल का अनुभव होना चाहिए। इस पद पर चयन युवाओं को हर महीने 34,556 रुपए सैलरी दी जाएगी।
  • स्टील फिक्सर केपदों के लिए 2 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही कॉन्ट्रैक्ट की सीमा भी 2 साल तय की गई है। सिलेक्ट युवाओं को हर महीने 34,356 रुपए वेतन मिलेगा।

कार्यस्थल पर युवाओं को क्या सुविधा मिलेगी ?

चयन होने वाले युवाओं को कार्यस्थल पर परिवहन, चिकित्सा, निशुल्क आवास, ओवरटाइम भत्ता की सुविधा मिलेगी। वेतन के साथ अवकाश, वार्षिक चिकित्सा सुविधा, निशुल्क भोजन या भोजन भत्ता भी मिलेगा। साप्ताहिक अवकाश, जीवन बीमा का भी दिया जाएगा। चयन युवाओं को उनके खुद के खर्चे पर वीजा दिया जाएगा।

इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती

HKRN के तहत पंचकूला की एक प्राइवेट कंपनी में 9 पदों पर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। क्वालिटी इंजीनियर के 4 पदों पर 13 नवंबर तक आवेदन मांगे हैं। प्रोडक्शन इंजीनियर के 4 पदों के लिए 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इंजीनियर इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक के 1 पद के लिए 10 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। सभी पदों के लिए बीटेक, आईटीआई या इंजीनिरिंग में डिप्लोमा की मांग की गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story