हरियाणा: 10 नए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप बनाने की तैयारी, गुरुग्राम में होगा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट

Rao Nirbir Singh
X

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह। 

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा देश के औद्योगिक विकास की धुरी बनेगा, प्रदेश में 10 नए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित किए जाएंगे। गुरुग्राम को मिनी विश्व बनाया जाएगा।

हरियाणा सरकार की प्रदेश को देश के औद्योगिक विकास की धुरी बनाने के लिए 10 नए मॉडल औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMTs) विकसित करने की तैयारी है। जिनमें से दो गुरुग्राम के आसपास स्थापित होंगे तथा बाकी आठ प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में स्थापित किए जाएंगे। विश्वभर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अप्रवासी भारतीय दिवस पर गुरुग्राम में “ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट” का आयोजन किया जाएगा। जिससे विदेश में बसे भारतीयों से हरियाणा में निवेश करने पर चर्चा की जाएगी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह जानकारी दी।

'लघु विश्व' बनेगा गुरुग्राम

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम अब ग्लोबल सिटी का रूप ले चुका है, जहां लघु भारत ही नहीं बल्कि लघु विश्व की झलक दिखाई देने लगी है। हमारा उद्देश्य है कि यह शहर औद्योगिक विकास और पर्यावरणीय संतुलन का आदर्श उदाहरण बने। इसके लिए “हरित गुरुग्राम अभियान” के तहत बड़ी औद्योगिक कंपनियों से CSR फंड के माध्यम से सहयोग लिया जाएगा। राव नरबीर ने कहा कि वन विभाग ने गुरुग्राम और सोहना की सभी नर्सरियों को आदर्श हाइटेक नर्सरी के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है। इनमें ऐसे पौधे तैयार किए जाएंगे जिन्हें एक-दो वर्ष बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में रोपा जा सके। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत की आधुनिक नर्सरियों का अध्ययन कर हरियाणा में वैसी ही मॉडर्न नर्सरियां विकसित की जाएंगी।

नए उद्यमों को मिलेगा बढ़ावा, पीएमईजीपी से 5064 करोड़ के ऋण स्वीकृत

उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) को और अधिक सक्रियता से लागू किया जाए ताकि नए उद्यमों को ऋण के रूप में वित्तीय सहायता मिल सके। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 761 से अधिक मामलों को मंजूरी दी गई है और बैंकों के माध्यम से अब तक कुल लगभग 5064.40 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। जिससे आने वाले वक्त में प्रदेश में नए उद्योग लगने से औद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

कृषि और उद्योग, विकास के दो पूरक स्तंभ

मंत्री राव नरबीर ने कहा कि हरियाणा हरित क्रांति का अग्रदूत रहा है, और अब समय है कि राज्य औद्योगिक क्रांति का प्रतीक बने। उन्होंने कहा कि उद्योग और कृषि एक-दूसरे के पूरक हैं, इसलिए दोनों क्षेत्रों को समान गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण (PMFME) योजना के तहत 1300 से अधिक आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जिससे खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story