Haryana Government Jobs: हरियाणा में 10 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, HSSC इस दिन जारी करेगा रिजल्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Haryana HSSC Group D Recruitment: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) बहुत जल्द 10 हजार पदों के रिजल्ट घोषित कर सकता है। आयोग की ओर से ग्रुप डी के पदों के लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित हो चुकी है, लेकिन इनका रिजल्ट अब तक घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आयोग की तरफ से सभी पेंडिंग रिजल्ट को 30 जून तक घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं का सपना जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
हरियाणा हाईकोर्ट ने दी सहमति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में हुई कॉमर्स ग्रुप के 1290 पदों के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से सहमति दी जा चुकी है। दूसरी तरफ 2025 की ग्रुप डी के 7596 पदों पर राज्य सरकार आयोग को चयन सूची भेजने का आग्रह किया जा चुका है। हरियाणा सरकार पहले ही ग्रुप डी के 7596 पदों के लिए सिलेक्शन लिस्ट भेजने का आग्रह आयोग कर चुका है। 2024 में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वो भी अभी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछड़े वर्ग के जिन याचिकाकर्ता उम्मीदवारों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मेरिट में आने की राहत दी है, उन्हें भी रिजल्ट घोषित होने का इंतजार है।
आयोग के अध्यक्ष ने क्या कहा ?
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा है कि रिजल्ट घोषित होने की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी पेंडिंग रिजल्ट है, उन्हें जल्द घोषित कर लिया जाएगा। हिम्मत सिंह का कहना है कि शेष काम जो पेंडिंग है, उसे भी 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
