Public Holiday: हरियाणा में 25 नवंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, दफ्तर समेत बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Haryana News Hindi
X

हरियाणा में सरकारी छुट्टी का ऐलान।

Haryana Public Holidays: हरियाणा में चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

Haryana Public Holidays: हरियाणा में 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसे लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के तहत औद्योगिक प्रतिष्ठानों समेत सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगम और शैक्षणिक संस्थानों में सरकारी छुट्टी रहेगी। छुट्टी का आदेश चंडीगढ़ प्रशासन के गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़ ने किया है।

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मद्देनज़र चंडीगढ़ प्रशासन के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कॉरपोरेशन, संस्थान और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।' बता दें कि 25 नवंबर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे।

कुरुक्षेत्र में PM मोदी हिंद की चादर, गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 25 नवंबर को ही इंटरनेशनल गीता महोत्सव में भी शामिल होंगे। कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव का आयोजन 15 नवंबर से शुरू हुआ था, जिसका आयोजन 5 दिसंबर तक रहेगा।


पंजाब में भी होंगे कार्यक्रम

पंजाब के अमृतसर, बाबा बकाला, आनंदपुर साहिब और पटियाला में भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बड़े पैमाने पर आयोजन किए जा रहे हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है। नगर कीर्तन यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसे सिख समुदाय की एकता और भक्ति का प्रतीक माना गया है। 23 और 25 नवंबर को आनंदपुर साहिब में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। 25 नवंबर को अखंड पाठ, कीर्तन दरबार, पौधरोपण और ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story