Aarti Rao: हरियाणा में अवैध गर्भपात पर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, मंत्री आरती राव ने जारी किए निर्देश

Haryana News Hindi
X

हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने अवैध गर्भपात पर लिया फैसला। 

Health Minister Aarti Rao: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने अवैध गर्भपात पर फैसला लिया है। इसे लेकर उन्होंने निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

Health Minister Aarti Rao: हरियाणा में अवैध गर्भपात को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम फैसला लिया है। विभाग ने अब 1 साल से कम उम्र की बच्चियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उन शहरों में पहले शुरू की जाएगी, जहां लिंगानुपात दूसरे शहरों की तुलना में सबसे कम है। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदेश में सिरसा, सोनीपत और चरखी दादरी ये तीन शहर ऐसे हैं, जहां स्थिति काफी खराब है। स्वास्थ्य विभाग ने इन शहरो में कड़ी निगरानी की सलाह दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में रिवर्स ट्रैकिंग का काम पूरा कर लिया गया है। रिवर्स ट्रैकिंग का काम स्वास्थ्य विभााग की राज्य टास्क फोर्स द्वारा किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि 821 मामलों में 57 पर FIR दर्ज की गई है। वहीं 38 से ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है।

वहीं लापरवाही बरतने पर 7 मेडिकल ऑफिसर, 5 सीनियर मेडिकल ऑफिसर, 265 सहेली, 34 एएनएम और 3 महिलाओं को भी नोटिस जारी किया गया है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 मामलों की जांच हो रही है, जबकि 6 पर FIR दर्ज करने की तैयारी है। STF की कार्रवाई के बाद राज्य में लिंगानुपात 904 से सुधरकर 912 पहुंच चुका है।

किन शहरों में कितनी हुई रिवर्स ट्रैकिंग ?

स्वास्थ्य विभाग ने 12 सप्ताह से कम गर्भपात के 824 मामलों में रिवर्स ट्रैकिंग शुरू कर दी है। जिनमें से केवल 821 मामलों की रिवर्स ट्रैकिंग की गई है। अंबाला में 77, भिवानी में 16, चरखी दादरी में 43, फरीदाबाद में 96, फतेहाबाद में 18. गुरुग्राम में 35, हिसार में 51, झज्जर में 36, जींद में 36, कैथल में 47, करनाल में 69, कुरुक्षेत्र में 23, मेवात में 18 में से 16, नारनौल में 34, पलवल में 24, पंचकूला में 3. पानीपत में 47, रेवाड़ी में 15, रोहतक में 49, सिरसा में 4, सोनीपत में 65 में से 64 और यमुनानगर में 18 मामलों की रिवर्स ट्रैकिंग को पूरा कर लिया गया है।

कहां कितने केस दर्ज हुए ?

रिवर्स ट्रैकिंग के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अंबाला में 4, भिवानी में 2, चरखी दादरी में 2, फरीदाबाद में 2, गुरुग्राम में 2, हिसार में 3, झज्जर में 4, जींद में 2. कैथल में 3, करनाल में 2, कुरुक्षेत्र में 1, मेवात में 9, नारनौल में 1, पलवल में 2, पंचकूला में 2, पानीपत में 7, रेवाड़ी में 2, रोहतक में 3, सिरसा में 1, सोनीपत में 3 यमुनानगर और फतेहाबाद में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। विभाग ने कुल 57 FIR दर्ज की है।

SMO और CMO को नोटिस जारी

स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉक्टर वीरेंद्र यादव पहले ही अवैध गर्भपात के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कह चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द किए जाए। स्वास्थ्य विभाग ने चरखी दादरी के गोपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के SMO को खराब लिंगानुपात के लिए आरोप पत्र जारी किया गया है। वहीं नारायणगढ़, मुलाना और चौड़मस्तपुर के प्रभारी SMO और पलवल, चरखी दादरी, सिरसा और सोनीपत के CMO को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story