इंद्रप्रस्थ से कनेक्ट होगा बहादुरगढ़: ग्रीन लाइन मेट्रो के विस्तार से यात्रियों को होगी सहूलियत, बनेंगे 10 नए मेट्रो स्टेशन

ग्रीन लाइन मेट्रो के विस्तार से यात्रियों को होगी सहूलियत, बनेंगे 10 नए मेट्रो स्टेशन
X
Haryana Green Line Metro: दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीनलाइन मेट्रो का विस्तार करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से ग्रीन लाइन की सहायता से बहादुरगढ़ से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सफर करने वाले लोगों को फायदा होगा।

Haryana Green Line Metro: दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीनलाइन मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली समेत हरियाणा के लोगों भी काफी फायदा होगा। इससे बहादुरगढ़ से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सफर कर रहे यात्रियों को काफी फायदा होगा। इसे लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इसके डिजाइन और निर्माण को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

डीएमआरसी की योजना क्या है ?
डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो के चौथे फेज में इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 12.3 किलोमीटर तक विस्तार करने की योजना बनाई गई है। इस रूट पर 10 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसकी वजह से लाजपत नगर से साकेत G ब्लॉक विस्तार का 8 किलोमीटर लंबा भाग अब गोल्डन लाइन का हिस्सा बन जाएगा। इसी साल मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई थी। DMRC द्वारा जारी टेंडर में, 4 जगहों पर अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे। इसके अलावा नबी करीम में पांचवें स्टेशन के एंट्री एग्जिट पर भी काम किया जाएगा।

चौथे फेज में 10 मेट्रो स्टेशन होंगे

चौथे चरण के तहत ग्रीनलाइन एक्सटेंशन में 10 स्टेशन होंगे। इनमें इंद्रलोक, दयाबस्ती, अजमल खान पार्क, झंडेवालान मंदिर, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ शामिल हैं। इस कॉरिडोर के विस्तार में 5 इंटरचेंज स्टेशन को भी शामिल किया जाएगा। ये इंटरचेंज इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ पर होंगे। इससे यह कॉरिडोर मेट्रो की रेड, मैजेंटा, यलो, वॉयलेट और ब्लू लाइन से कनेक्ट हो जाएगा।

हरियाणा के लोगों को होगा फायदा
इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीनलाइन के विस्तार हो जाने से हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा होगा। इस मेट्रो लाइन से बहादुरगढ़ से लोग ग्रीन लाइन के माध्यम से इंद्रप्रस्थ समेत मध्य व पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों तक पहुंच जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story