CET Exam 2025: हरियाणा सरकार CET अभ्यर्थियों के लिए करेगी 8000 बसों का इंतजाम, फ्री सफर का मिल सकता है मौका

हरियाणा सरकार करेगी 8000 बसों का इंतजाम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को ग्रुप C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में सरकार की ओर से स्टूडेंट्स को बसों सुविधा दी जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार करीब 8000 बसों का इंतजाम कर रही है। इसे लेकर सीएम सैनी की ओर से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि सीएम सैनी पिछली बार की तरह इस बार भी अभ्यर्थियों का किराया माफ कर सकते हैं।
स्कूल और कॉलेजों की बसें भी होंगी शामिल
सरकार स्टूडेंट्स की संख्या को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों समेत परिवहन आयुक्त कार्यालय प्राइवेट बसों की भी व्यवस्था करेगी। बताया जा रहा है कि इनमें स्कूलों, कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया जाएगा। परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज भी इस पर निगरानी रखेंगे। बता दें कि CET के लिए 13.48 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परिवहन विभाग के आयुक्त और सचिव टीएल सत्यप्रकाश, महानिदेशक सुजान सिंह के दिशा निर्देश में सभी काम किए जा रहे हैं।पड़ोसी जिलों में एग्जाम कराने की तैयारी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की योजना है कि पहले की तरह इस बार भी पड़ोसी जिले में ही अभ्यर्थियों को एग्जाम देना पड़े। ऐसे में अंबाला के अभ्यर्थियों का चंडीगढ़ में एग्जाम आयोजित करना चाहिए, इसी तरह भिवानी के अभ्यर्थियों को चरखी दादरी, हिसार, महेंद्रगढ़, रोहतक, सोनीपत एग्जाम आयोजन का प्लान है।
चंडीगढ़ के अभ्यर्थियों को यमुनानगर और चरखी दादरी के अभ्यर्थियों को महेंद्रगढ़, फरीदाबाद जिले के अभ्यर्थियों को पलवल, फतेहाबाद जिले के अभ्यर्थियों को जीद, सिरसा, गुरुग्राम के अभ्यर्थियों को फरीदाबाद, हिसार के अभ्यर्थियों को भिवानी, फतेहाबाद, जींद जाने की प्लानिंग पर आयोग काम कर रहा है।
इसी तरह झज्जर के अभ्यर्थियों को फरीदाबाद, रोहतक, जींद जिले के अभ्यर्थियों को कैथल, करनाल, पानीपत, कैथल जिले के अभ्यर्थियों को चंडीगढ़, पंचकूला, करनाल के अभ्यर्थियों का पंचकूला एग्जाम कराया जा सकता है।
