Haryana Schools Merge: हरियाणा में 194 स्कूलों को किया जाएगा मर्ज, नोटिस हुआ जारी

हरियाणा में 194 स्कूलों को किया जाएगा मर्ज, नोटिस हुआ जारी
X

हरियाणा में स्कूल होंगे मर्ज। 

Haryana Schools Merge: हरियाणा सरकार ने 194 सरकारी स्कूलों को मर्ज करने का फैसला लिया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) से रिपोर्ट मांगी गई है।

Haryana Schools Merge: हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश के 194 प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने की योजना बनाई जा रही है। सरकार ने 100 मीटर से कम दूरी पर स्थित सरकारी प्राथमिक और कन्या प्राथमिक स्कूलों को मर्ज करने का फैसला लिया है। इस फैसले से राज्य के 194 स्कूल सीधे-सीधे प्रभावित होंगे। अब लड़कियों के लिए अलग से प्राथमिक स्कूल नहीं रहेंगे। इस फैसले को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) से रिपोर्ट मांगी गई है।

इन स्कूलों को किया जाएगा मर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आईटी सेल से मिली लिस्ट में प्रदेश के 194 राजकीय प्राइमरी स्कूल और राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल) शामिल हैं। जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 0 से 100 मीटर के दायरे में दोनों चल रहे हैं। इसको लेकर डीएसई ने DEEO अधिकारी को लेटर लिखा है। लेटर में 2 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। लेटर में कहा गया है कि आईटी सैल से 9 मई को मिली लिस्ट में 194 स्कूलों जिनकी दूरी दूरी 0 किलोमीटर/उसी भवन में व 100 मीटर या 100 मीटर से कम है, सभी को मर्ज किया जाएगा।





दूसरे स्कूलों के लिए दे सकते हैं जानकारी

लेटर में आदेश दिया गया है कि इन सभी स्कूलों की डीईइओ द्वारा अपने जिले के खंड स्तर पर या DDO स्तर पर पुष्टि करवाना जरूरी है। ताकि यह पता लग सके कि लिस्ट में मौजूद स्कूल जिले से संबंधित है या नहीं है। इसकी जांच करने के बाद रिपोर्ट को दो दिन में निदेशालय भेजने के लिए कहा गया है। अगर 194 स्कूलों के अलावा कोई अन्य स्कूल भी है इसकी जानकारी भी निदेशालय की ई-मेल पर 14 मई तक दी जा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story