Cough Syrup: हरियाणा में 2 विवादित कफ सिरप जब्त करने का आदेश, सरकार ने क्यों लिया फैसला?

Haryana News Hindi
X

हरियाणा में 2 कफ सिरप को जब्त करने का आदेश। 

Haryana Cough Syrups: हरियाणा सरकार ने 2 विवादित कफ सिरप को जब्त करने का आदेश दिया है। इसे लेकर राज्य औषधि नियंत्रक द्वारा जानकारी दी गई है।

Haryana Cough Syrups: भारत के दो राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप के कारण कई मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। इस घटना से पूरा देश हिल गया है। सितंबर की शुरुआत से लेकर अब तक कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 15 से ज्यादा बच्चों की जान जा चुकी है। कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 16 बच्चों की मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के भरतपुर और सीकर में 1-1 बच्चे की मौत हुई। जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चों की उम्र 5 साल या उससे कम है।

बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले भी कफ सिरप की वजह से मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद राज्य सरकारों ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन लगाने का आदेश दे दिया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कफ सिरप कोल्ड्रिफ को हरियाणा सरकार ने भी अब जब्त करने का आदेश दिया है।

डायथिलीन ग्लाइकॉल की मिलावट

बताया जा रहा है कि इन दवाओं को श्रीसन फार्मा और मेसर्स केयसन्स फार्मा द्वारा बनाया गया है। केयसन्स फार्मा की जांच की जा रही है। वहीं तमिलनाडु में कोल्ड्रिफ के एक बैच में 48.6 प्रतिशत डायथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है। हरियाणा के औषधि नियंत्रक ललित गोयल की तरफ से 5 अक्टूबर को सीनियर औषधि नियंत्रण अधिकारियों को लेटर भेजा गया है।

लेटर में कहा गया है कि कोल्ड्रिफ सिरप पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा सिरप के नमूने लेने और बचे हुए स्टॉक को जब्त करने के निर्देश दिए हैं। राज्य औषधि नियंत्रक ने इन सिरप का निर्माण करने वाली कंपनियों का निरीक्षण करने के लिए कहा है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story