Government Jobs: हरियाणा में युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, HPSC करेगा 322 पदों पर भर्ती

X
हरियाणा में युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Haryana Government Jobs: हरियाणा में HPSC ने अलग-अलग डिपार्टमेंट में 322 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां पढ़ें...
Haryana Government Jobs: हरियाणा में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने अलग-अलग डिपार्टमेंट में 322 विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। सभी पदों के लिए आवेदन की तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है।
हरियाणा पब्लिक सर्विस आयोग ने प्रॉसीक्यूशन डिपार्टमेंट में ADA के 153 पद निकाले हैं। इन पदों के लिए आवेदन 13 अगस्त से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर निर्धारित की गई है।
इन पदों पर निकलीं भर्तियां
HPSC ने ट्रेजरी डिपार्टमेंट में ट्रेजरी ऑफिसर के 5 और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के 30 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हो गई है। इच्छुक युवा इन पदों के लिए 1 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आज से करें आवेदन
आयोग 153 इंजीनियरों की भर्ती भी करेगा, जिनमें PWD में असिस्टेंट इंजीनियर-सिविल के 80 पद भरे जाएंगे। नगर निकाय विभाग में 47 म्यूनिसिपल इंजीनियर भी भर्ती किए जाएंगे। पंचायती राज विभाग में 26 सब डिविजनल इंजीनियर की भर्तियां भी निकली हैं। इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी 12 अगस्त से 1 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
3 फेज में होगा एग्जाम
HPSC ने ADA के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के साथ इसका एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया है। यह परीक्षा 3 फेज में होगी। सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जिसकी कटऑफ 25 प्रतिशत रखा गया है। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का सब्जेक्ट नॉलेज का टेस्ट होगा। जिसकी कटऑफ 35 प्रतिशत तय की गई है। जिन अभ्यर्थियों का वेटेज 12.5 प्रतिशत होगा, उन्हीं को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट में ये सबजेक्ट होंगे शामिल
स्क्रीनिंग टेस्ट में अभ्यर्थियों से जनरल साइंस, करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, संस्कृति, इकॉनोमी, जनरल मेंटल एबिलिटी, हरियाणा सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे। स्क्रीनिंग टेस्ट में कानून से जुड़ा कोई भी सबजेक्ट सिलेबस में शामिल नहीं किया गया है।
