सरकार का कर्मचारियों को तोहफा: महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया, एक जुलाई से लागू, नवंबर में मिलेगा

cm haryana
X

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। 

सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जो एक जुलाई से लागू होगा व नवंबर में बढ़ी हुई सैलरी व पेंशन मिलेगी। इससे करीब 6 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) की दरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। महंगाई भत्ता एवं राहत की दर 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दी गई है, जो 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी तथा कर्मचारियों को नवंबर माह में बढ़ी हुई सैलरी व पेंशन मिलेगी। सरकार ने जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी नवंबर माह में देने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के करीब कर्मचारियों व पूर्व कर्मचारियों को लाभ होगा। जिसे दिवाली के बाद कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा माना जा रहा है। मुख्य सचिव एवं वित्त विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी ने इसे लेकर शुक्रवार को एक पत्र जारी किया। जिसमें बढ़ी हुई दरों के अनुसार महंगाई भत्ते/राहत का भुगतान अक्टूबर, 2025 के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा, जबकि जुलाई से सितंबर, 2025 तक का एरियर नवंबर में देने की बात कही गई है।



50 पैसे या उससे अधिक पर मिलेगा एक रुपया

जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब तीन लाख नियमित कर्मचारी व पेंशनर्स है। जिन्हें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर में अक्टूबर के वेतन व पेंशन के साथ दिया जाएगा। सेवारत व रिटायर्ड कर्मचारियों को नवंबर में वेतन व पेंशन के साथ जुलाई से सितंबर तक के एरियर का भुगतान भी किया जाएगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते के अनुसार यदि किसी कर्मचारी का भुगतान 50 पैसे या उससे अधिक बनता है तो उसे एक रुपया मिलेगा। इसी प्रकार से 50 पैसे से कम वाली कर्मचारियों के मामले में उसे अनदेखा किया जाएगा।

पहले की तुलना में एक प्रतिशत अधिक

सरकार ने इस बार गत वर्ष की तुलाना में महंगाई भत्ता एक प्रतिशत अधिक बढ़ाया है। प्रदेश सरकार ने इसी साल अप्रैल में महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 53 से बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया था। जिसे अब बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया है। नियमित कर्मचारियों को महंगाई से राहत पहुंचाने के लिए दिया जाता है। सेवारत कर्मचारियों को डीए व पेंशनभोगियों को डीआर दिया जाता है। है, जबकि DR पेंशनभोगियों को।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story