Haryana Vehicles: हरियाणा में खनिज लाने वाले वाहनों पर लगेगा टैक्स, सरकार ने लागू किया ISTP सिस्टम

हरियाणा में खनिज लाने वाली गाड़ियों पर लगेगा टैक्स। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Haryana Vehicles: हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश में एंट्री लेने वाले जिन गाड़ियों में खनिज लाया जाएगा, उन गाड़ियों पर इंटरस्टेट ट्रांजिट पास (ISTP) लगाया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि दूसरे राज्यों से हरियाणा में आने वाले खनिज से लदे वाहनों से ज्यादा राजस्व मिल सकता है। इसके अलावा खनिज महंगा हो सकता है, जिसकी वजह से आम जन को बिल्डिंग बनाने और दूसरे काम करने के लिए ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा।
पहले सरकार द्वारा खनिज से भरी गाड़ियों पर कोई टैक्स नहीं लगाया गया था। जिसकी वजह से प्रदेश की सीमा से हजारों गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता था। ऐसे में सड़कों को भी काफी नुकसान हो रहा था। लेकिन दूसरे राज्यों में खनिज लाने वाली गाड़ियों पर पहले भी टैक्स लगाया गया है। इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी 2 अगस्त से प्रदेश में ISTP लागू कर दिया है।
राजस्व में बढ़ोतरी की संभावना
ISTP 100 रुपये मैट्रिक टन प्रदेश की सीमा के अंदर तक खनिज लाने वाले और 20 रूपये मैट्रिक टन प्रदेश की सीमा से बाहर खनिज ले जाने वाले गाड़ियों पर लगा है। ज्यादातर वाहन संचालक इसका फायदा उठाते हुए 20 रुपये मैट्रिक टन का ही टैक्स कटवाते हैं, जिसकी वजह से सरकार को राजस्व नहीं मिला है। ऐसे में सरकार ने 19 अगस्त से ही सभी तरह की गाड़ियों पर 80 रुपये मैट्रिक टन के हिसाब से टैक्स लगाया है। अब सरकार को उम्मीद है कि राजस्व बढ़ोतरी हो सकती है।
इन शहरों से आता है ज्यादा खनिज
हरियाणा की सीमा का बड़ा हिस्सा राजस्थान से लगता है, जिनमें महेंद्रगढ़ शहर की 3 ओर की सीमाएं राजस्थान से लगती हैं। वहीं प्रदेश के सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा मेवात भी राजस्थान की सीमा से लगते हैं, यहां से खनिज ज्यादा आता है। इसी तरह उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली का बड़ा हिस्सा प्रदेश की सीमा से लगता है, लेकिन यहां से खनिज कम आता है।
नारनौल की सीमा तीन तरफ से राजस्थान लगता है। सीमा के साथ ही राजस्थान से ज्यादा मात्रा में रोड़ी, डस्ट, पत्थर और बजरी खनिजों का दोहन होता है, जिसमें सबसे ज्यादा खेतड़ी, सीकर और जयपुर शहर से ट्रक निकलते हैं। फरीदाबाद में भी ज्यादा खनन का काम होता है। इन शहरों से होकर राजस्थान की गाड़ियां दिल्ली जाती हैं। राजस्थान से आने वाले खनिज से लदे गाड़ियों पर नारनौल खनन विभाग की कड़ी निगरानी है। बताया जा रहा है कि रात के समय में भी खुद खनन अधिकारी राजस्थान से हरियाणा की सीमा में आने वाले रास्तों पर गश्त करते हैं।
खनन अधिकारी ने क्या बताया ?
जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक हरियाणा सरकार के आदेश के बाद कार्रवाई की जा रही है। बॉर्डर वाले इलाकों को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा इन इलाकों पर नाके लगाने की तैयारियां जारी हैं। खनन अधिकारी का कहना है कि करीब 10 लाख रूपये बिना ISTP वाले गाड़ियों के चालान हुए हैं, तो दूसरी तरफ ISTP लगने के बाद करीब 40 लाख रूपये का राजस्व खनन विभाग को मिला है।
