हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी: CM सैनी ने 315 करोड़ के 54 प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, मिलेंगे ये फायदे

हरियाणा में सीएम सैनी ने किसानों के हितों के लिए की घोषणा।
Haryana Government: हरियाणा सीएम सैनी की सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में आज यानी 2 सितंबर मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में बैठक हुई है। बैठक में सीएम सैनी ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ सिंचाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की है। बैठक में सीएम सैनी ने राज्य में माइनर्स के व्यापक रि-मॉडलिंग कार्य योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत राज्य में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा।
ऐसा योजना के तहत करीब 54 अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 315 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बैठक में सीएम सैनी ने कहा कि इस योजना के तहत नहरों की गहराई, चौड़ाई और उनकी बनावट को आधुनिक तकनीक से बेहतर किया जाएगा। इन सभी काम के हो जाने के बाद किसानों को सिंचाई के लिए समय पर पानी की सप्लाई हो सकेगी। इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत अगल-अलग नहरी सर्कलों के तहत 30 कैनाल का पुनर्वास और 24 कैनाल को फिर से बनाया जाएगा।
सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा। भूमिगत जल स्तर पर भी दबाव कम हो जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी काम तय समय के अनुसार पूरे किए जाएंगे। सीएम सैनी ने कहा है कि निर्माण सामग्री की क्वालिटी और माइनरों के लेवल में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं की जाएगी।
इन शहरों में होंगे काम
बैठक में यह भी कहा गया है कि यमुना वाटर सर्विस सर्कल भिवानी के तहत 41 प्रोजेक्ट, यमुना वाटर सर्विस सर्कल करनाल के तहत 1 और यमुना वाटर सर्विस सर्कल रोहतक के तहत 2 परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। इसी तरह भिवानी के लोहारू वाटर सर्विस सर्कल के तहत 7 परियोजना और रेवाड़ी के जवाहर लाल नेहरू सर्कल के तहत 3 प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है। इन कार्यों को NABARD की सहायता से क्रियान्वित किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में माइनरों के किनारों को मजबूत और ऊंचा करना, लाइनिंग की मरम्मत और पुनर्वास, पाइप लाइन बिछाना, हेड रेगुलेटर, साइफन, पुलिया और आउटलेट की मरम्मत जैसे काम को शामिल किया गया है। इन प्रोजेक्ट से भिवानी, रोहतक, जींद, चरखी दादरी, रेवाड़ी, सोनीपत और करनाल शहरों को काफी फायदा होगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
