Agniveer: हरियाणा के अग्निवीरों के लिए सरकार का फैसला, ग्रुप-B-C पदों पर मिलेगी ये सुविधा, देखें नोटिफिकेशन

हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिए लिया अहम फैसला।
Haryana Agniveer: हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिए अहम फैसला लिया है। सरकार की तरफ से अग्निवीरों के लिए नौकरियों में आयु सीमा में छूट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बता दें कि यह फैसला लंबे वक्त से पेंडिंग था, जिस पर सरकार ने फैसला लेते हुए हरियाणा के मूल निवासी भूतपूर्व अग्निवीरों को सीधी भर्ती के दौरान ऊपरी आयु सीमा में छूट देने की घोषणा की है।
जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अग्निवीरों को ग्रुप-B और ग्रुप-C श्रेणी के पदों के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। दूसरी तरफ अग्निवीरों के पहले बैच को राहत देते हुए आयु सीमा में 5 साल की छूट देने का सरकार ने फैसला किया है। सरकार ने इस फैसले से पहले सेना से लौटने वाले अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देना फैसला किया है, इसे लेकर सरकार ने 20 अगस्त 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया था।
हॉरिजेंटल रिजर्वेशन भी मिलेगा
नोटिफिकेशन की कॉपी सभी जिलों के डीसी, विभागों के प्रमुखों, बोर्ड, निगमों और यूनिवर्सिटियों को दे दी गई थी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, हरियाणा के रहने वाले पूर्व अग्निवीरों को ग्रुप-B की नौकरियों में 1 प्रतिशत, ग्रुप-C में 20 प्रतिशत और वन विभाग में 10 प्रतिशत हॉरिजेंटल रिजर्वेशन भी दिया गया है।

सरकार ने लिए 3 फैसले
- हरियाणा सरकार ने इसी साल अगस्त में फैसला लिया था कि अगर किसी पद के लिए उपयुक्त भूतपूर्व अग्निवीर नहीं है, तो ऐसी स्थिति में उस पद को वर्टिकल रिजर्वेशन से जुड़ी श्रेणी के उपयुक्त उम्मीदवार में भरा जा सकता है।
- सरकार ने फैसला लिया है कि पुलिस कॉन्स्टेबल (गृह विभाग), वन रक्षक (पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग), वार्डन (कारागार विभाग), खनन रक्षक (खान एवं भूविज्ञान विभाग) के पदों पर भर्ती के लिए पूर्व अग्निवीर को फिजिकल टेस्ट में छूट दी जाएगी।
- सरकार का कहना है कि ग्रुप-C पदों पर भर्ती के लिए, उन्हें अग्निवीर द्वारा अपनी ट्रेनिंग के दौरान प्राप्त कौशल विशेषज्ञता से जुड़ी परीक्षा से भी छूट दी जाएगी। लेकिन पहले वाले अग्निवीर को विज्ञापित पदों के लिए भर्ती एजेंसी द्वारा निर्धारित लिखित एग्जाम देना पड़ेगा।
7228 अग्निवीरों का चयन
हरियाणा से अब तक अग्निवीरों के 3 बैच भर्ती किए गए हैं। जिसमें 2022-23 में 2227, साल 2023-24 में 2893 और 2024-25 में 2108 अग्निवीरों को भर्ती किया गया है कि कुल 7228 अग्निवीरों का चयन हो चुका है। अग्निवीरों का पहला बैच जुलाई 2026 में रिटायर हो चुका है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
