Labour Court: हरियाणा के 4 शहरों में बनेंगे 5 नए लेबर कोर्ट, सीएम नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान

Haryana News Hindi
X

हरियाणा में बनेंगे 5 नए लेबर कोर्ट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

New Labour Courts: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में समारोह के दौरान सीएम सैनी ने 5 नए लेबर कोर्ट बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने श्रमिकों के लिए दूसरी सुविधाओ के बारे में बताया है।

New Labour Courts: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में शामिल हुए थे। इस मौके पर उन्होंने गुरुग्राम के सोहना, पलवल, सोनीपत और रेवाड़ी के बावल में 5 नए लेबर कोर्ट (श्रम अदालत) और ई-अदालत प्रणाली शुरू करने का ऐलान किया है।

लेबर कोर्ट बन जाने के बाद श्रमिक के विवादों का तुरंत निपटारा हो सकेगा। इस समारोह में प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल विज, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, सोहना विधायक तेजपाल तंवर व गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

श्रमिक साथी मोबाइल ऐप लॉन्च

सीएम सैनी ने समारोह के दौरान यह भी कहा कि फैक्ट्री एक्ट, कॉन्ट्रैक्ट लेबर और दूसरे अधिनियमों को मिलाकर एकीकृत लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है, जिसे 26 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने श्रमिक साथी मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है, यह ऐप वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगा।

इसके माध्यम से लोगों को रजिस्ट्रेशन, आवेदन ट्रैकिंग, योजनाओं के बारे में जानकारी और शिकायत निपटान की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने 37 हजार से ज्यादा लाभार्थियों के बैंख में 26 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसके अलावा सिलिकोसिस पुनर्वास नीति के तहत 51 लाभार्थियों को 2.55 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं।

श्रमिक सुविधा केंद्र की व्यवस्था
श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच आधुनिक श्रमिक सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा जिन श्रमिकों की नौकरी छूट गई है उनके लिए विशेष पोर्टल, 150 श्रमिक शेड और मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कमैन एक्ट के तहत ऑनलाइन ऑटो रिन्यूअल जैसी सुविधाएं की जाएंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्रमिक कौशल विकास योजना के तहत श्रमिकों और उनके आश्रितों को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रदेश को GST संग्रह में अच्छा स्थान मिला-सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश ने GST संग्रह में अच्छा स्थान हासिल किया है। सामान्य इस्तेमाल की चीजों पर GST की दरों को घटा दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों को राहत मिली है। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि GST सुधार व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी, जिससे लोगों के जीवन में बेहतर बदलाव होगा।

सीएम सैनी के मुताबिक GST की नई प्रणाली से हरियाणा के लोगों को 4 करोड़ रुपये का फायदा होगा। ये सुधार आत्मनिर्भर भारत बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा का नेट SGSTबढ़कर अब 39743 करोड़ रुपये हो गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story