Haryana Earthquake: हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके, कितनी रही तीव्रता?

Haryana earthquake
X

हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

Haryana Earthquake: हरियाणा के झज्जर जिले में रविवार दोपहर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र धरती से 10 किमी की गहराई में था।

Haryana Earthquake: हरियाणा के झज्जर जिले में एक बार फिर भूकंप से धरती हिल गई। रविवार दोपहर 4:10 बजे झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था।

जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप के झटके से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले भी झज्जर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

इससे पहले भी कई बार आया भूकंप

इससे पहले भी हरियाणा में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले डेढ़ महीने के अंदर हरियाणा में 6-7 बार भूकंप से धरती हिल चुकी है। इससे पहले 17 जुलाई को भी झज्जर जिले में ही भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 2.5 थी। इसके पहले 16-17 जुलाई की रात को 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र रोहतक रहा।

वहीं, 11 जुलाई को भी झज्जर में भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता 3.7 रही थी। इस भूकंप का असर गुरुग्राम, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और सोनीपत जिलों में देखने को मिला था। इतना ही नहीं इससे पहले भी कई बार हरियाणा में भूकंप आ चुका है, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर के शहरों में महसूस किए गए थे।

भूकंप आने पर क्या करें?

  • अगर आप घर के अंदर हैं, तो अपने आपको मजबूत फर्नीचर जैसे टेबल या डेस्क के नीचे छिपकर खुद को कवर करें।
  • अगर घर से बाहर हैं, तो बिजली के खंभे, पेड़ और बिल्डिंग से दूर रहें खुले स्थान पर रहें।
  • अगर घर के अंदर हैं, तो खिड़की, शीशे, दीवार और पंखे से दूरी बनाए रखें। ये चीजें टूट या गिर सकती हैं।
  • वहीं, अगर आप वाहन चला रहे हैं, तो उस धीरे से रोककर अंदर ही बैठे रहें। साथ ही ध्यान रखें कि आप किसी बड़ी इमारत, पुल, ओवरपास या पेड़ों के नीचे न हों।
  • भूकंप के झटके के दौरान सीढ़ियों और लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
  • इस दौरान दौड़ भाग न करें और अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। आपातकालीन स्थिति के दौरान सरकारी सूचना पर भरोसा करें।

भूकंप आने के दौरान अपने आप को शांत रखें। इस दौरान किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story