Dhirendra Shastri Padyatra: 'मौलवी मदरसे में बच्चों को...,' दिल्ली लाल किला ब्लास्ट पर बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया बयान।
Dhirendra Krishna Shastri Padyatra: हरियाणा में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ आज यानी 13 नवंबर गुरुवार को पूरी होकर उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई है। आज यात्रा होडल मंडी से शुरू हुई, जहां धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी। तबीयत बिगड़ने से धीरेंद्र शास्त्री को सड़क पर लेटाया गया, जहां डॉक्टरों की विशेष टीम ने उनका इलाज किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट एक आतंकवादी हमला था। उन्होंने कहा कि इस हमले की आड़ में उनकी पदयात्रा को टारगेट करके हिंदुओं को डराने की कोशिश की गई। उन्होंने यह भी कहा कि मौलवी मदरसे में बच्चों को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम बनाएं, डॉक्टर मुल्ला नहीं, वरना पूरी कौम को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दोपहर के बाद यात्रा बॉर्डर को क्रॉस करके उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई। इससे पहले यूपी बॉर्डर पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
#WATCH | Hodal, Haryana | Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, "I had a meal with the family of Indian soldier Hemraj Singh today... I also had lunch with a sister who was the widow of Sonu, a Sanatani who was killed by the religious radicals in Kosi. The… pic.twitter.com/SmqnnUs8WP
— ANI (@ANI) November 13, 2025
हरियाणा ने समर्थन दिया-धीरेंद्र शास्त्री
'आज मैंने भारतीय सैनिक हेमराज सिंह के परिवार के साथ भोजन किया। मैंने एक बहन के साथ भी भोजन किया जो कोसी में धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा मारे गए एक सनातनी सोनू की विधवा थीं। समाज ऐसे लोगों को तालियां और सहानुभूति पाने के लिए मंच पर बुलाता है, लेकिन हमने एक बार फिर लोगों को उनकी याद दिलाने का प्रयास शुरू किया है।
हरियाणा ने भारी समर्थन दिखाया, और 16 नवंबर को पूरी दुनियां हिंदुओं को एकजुट होते देखेगी। हमारी आवाज़ उन धार्मिक कट्टरपंथियों तक गूंजेगी जिन्होंने भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर कलंकित पत्थर रखे थे। हमें विश्वास है कि भारतीय हिंदू एकजुट होंगे और आतंकवादियों को करारा जवाब मिलेगा।'
काफिर कहने वालों की मजहबी सोच-धीरेंद्र शास्त्री
मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, 'आज की यात्रा शहीद हेमराज के नाम पर है। शहीदों को केवल मंच तक सीमित नहीं रखना चाहिए।' उन्होंने यह भी बताया कि 16 नवंबर को महा हिन्दू सम्मेलन 4 धाम वृंदावन में आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि दूसरों को काफिर कहने वालों के अंदर मजहबी सोच है। मौलवियों को हमारा संदेश है कि, 'बच्चों को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाओ। मदरसे की तालीम आतंकवादी वाली है। उन्हें कट्टरपंथी वाली सोच का नहीं होना चाहिए। नहीं तो आपकी कौम को देश में रहने में खतरा होगा।' उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली का हमला आतंकवादी था, वे हिंदुओं को डराना चाहते थे, ताकि हिंदू यात्रा से अलग हो जाएं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
