IPS Puran Suicide: 'हमारी केवल एक जात...,'IPS पूरन कुमार आत्महत्या पर DGP ओपी सिंह का बयान

Haryana News Hindi
X

IPS वाई पूरन कुमार और ASI संदीप लाठर की आत्महत्या पर ओपी सिंह का बयान।

IPS Puran Kumar Suicide: सीनियर IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या पर DGP ओ.पी. सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

IPS Puran Kumar Suicide: हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या को 1 महीना पूरा हो गया है। पिछले महीने 7 अक्टूबर को सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उन्होंने कईं सीनियर अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और जातीय उत्पीड़न का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट में सीनियर IAS और IPS अधिकारियों के नाम शामिल थे। इस मामले पर एक बार फिर से हरियाणा के DGP ओपी सिंह का बयान सामने आया है।

मीडिया से बात करते हुए DGP ओ.पी. सिंह ने कहा कि, 'विभाग इस घटना से 'सीख लेकर आगे बढ़ेगा' उन्होंने कहा कि, 'हमें इस घटना पर गहरा अफसोस है, लेकिन हमारा काम अपराध से लड़ना है। अपराधियों ने युद्धविराम नहीं किया, इसलिए हमें भी रुकने का अधिकार नहीं नहीं है। हमें आगे बढ़ना ही होगा।'

हमारी सिर्फ एक जात है- DGP ओपी सिंह

वाई. पुरन कुमार की सुसाइड नोट में लिखे भेदभाव और अपमान के मुद्दे पर DGP ने कहा, पुलिस सेवा 9 से 5 की नौकरी नहीं है, जो इस बल में आते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि वे दूसरों की लड़ाई लड़ रहे हैं। 'जो इस जिम्मेदारी को नहीं निभा सकते, वे 15 मिनट में वापस जा सकते हैं।' जातिगत भेदभाव पर उन्होंने कहा, “इस फोर्स की सिर्फ एक जात है - ‘खाकी’ हम सब एक साथ काम करते हैं। हमें यह तक नहीं पता होता कि हमारे साथ काम करने वाले की धर्म या जाति क्या है।'

परिवार को दी जा रही मदद

संदीप लाठर आत्महत्या मामले पर DGP ओ.पी. सिंह ने कहा कि विभाग ने उनके परिवार की मदद कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 'आत्महत्या के मामलों में बीमा का प्रावधान नहीं होता, इसलिए विभाग ने मानवीय दृष्टिकोण से सहायता दी है, यह सभी मामलों पर समान रूप से लागू होता है। दोनों आत्महत्याओ की जांच के लिए नई SIT का गठन किया गया है, जो सीधे अदालत को रिपोर्ट सौंपेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story