Shefali Verma: क्रिकेटर शेफाली वर्मा बनीं हरियाणा महिला आयोग की ब्रांड एंबेसडर, सीएस सैनी ने दिया डेढ़ करोड़ का चेक

Haryana News Hindi
X

क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने सीएम नायब सैनी से की मुलाकात। 

Haryana Cricketer Shefali Verma: क्रिकेटर शेफाली वर्मी ने आज सीएम सैनी से मुलाकात की है। सैनी ने शेफाली को बधाई दीं और करोड़ों के चेक देकर सम्मानित किया है।

Haryana Cricketer Shefali Verma: हरियाणा की वर्ल्ड कप 2025 की विजेता महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मी ने आज 12 नवंबर बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की है। इस मौके पर शेफाली के साथ उसका परिवार भी मौजूद रहा। मुलाकात के दौरान सीएम सैनी ने खेल विभाग की मंजूरी के बाद पॉलिसी के तहत शेफाली को डेढ करोड़ रुपए का इनाम दिया है, इसके अलावा सीएम सैनी ने शेफाली को A ग्रेडेशन सर्टिफिकेट भी सौंपा गया है।

सीएम सैनी ने शेफाली के लिए कहा कि उन्होंने केवल प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। शेफाली पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। सीएम सैनी ने आगे कहा कि हरियाणा पूरे देश में खेलों का रोल मॉडल रहा है। शेफाली वर्मा ने सम्मान और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका धन्यवाद किया है।

सीएम सैनी फोन पर दी थी बधाई

वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने के बाद सीएम सैनी ने शेफाली वर्मा से फोन पर बात की थी। सीएम सैनी ने शेफाली वर्मा के शानदार प्रदर्शन की सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि केवल हरियाणा नहीं, पूरे देश के लिए यह गर्व का विषय है। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शेफाली वर्मा को A-ग्रेड में डिप्टी डायरेक्टर तक की पोस्ट मिल सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें एग्जाम देना होगा। खेल मंत्री गौरव गौतम के मुताबिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को A, B और C श्रेणी की नौकरियों में प्राथमिकता दी जाती है।


महिला आयोग की ब्रांड एंबेसडर बनीं

महिला आयोग ने भी शेफाली वर्मा को साल 2026 के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस मौके पर आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने शेफाली के पिता संजीव वर्मा को फोन पर भी बधाई दी। रेनू भाटिया ने कहा कि महिलाओं की रोल मॉडल बनाने के लिए आयोग ने यह फैसला लिया है। रेनू भाटिया ने कहा कि शेफाली वर्मा जैसी बेटियों से दूसरी बेटियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story