Haryana Corona Cases: हरियाणा के 2 जिलों में पहली बार मिले कोरोना के मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Covid-19 Update
X

Covid-19 Update

Haryana Corona Cases: हरियाणा के दो जिलों में पहली बार कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 दर्ज की गई है।

Haryana Corona Cases: हरियाणा में आए दिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हरियाणा में आज यानी सोमवार को 2 जिलों हिसार और अंबाला में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इन दो जिलों में पहली बार कोरोना के केस देखने को मिले हैं। लोगों ने बुखार और खांसी की शिकायत होने के बाद टेस्ट कराया था, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, अंबाला में मिले दोनों केस में एक युवक नोएडा की कंपनी में जॉब करता है, वह पेरेंट्स से मिलने आया था। वहीं 74 की महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। वहीं हिसार में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक की स्वास्थ्य विभाग की ओर डिटेल्स नहीं बताई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है। बता दें कि 18 मई को प्रदेश में कोरोना का पहला केस मिला था। इसके बाद कोरोना के मामले लगातार बढ़ते गए। ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से भी स्वास्थ्य विभाग को जरूरी कदम उठाने और कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया
हरियाणा की ओर से जारी कोविड बुलेटिन में रविवार को हिसार में कोरोना का एक केस एक्टिव दिखाया गया था। दूसरी तरफ CM सैनी के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं। सिविल अस्पताल में 1000 रैपिड किट मंगवाई गई है। शनिवार को भी सिविल अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीज का कोविड सैंपल लेकर रैपिड टेस्ट करवाया गया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। CMO के मुताबिक कोरोना मामलों के लिए सिविल अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। फ्लू कार्नर में संभावित मरीजों के सैंपल लेकर जांच की जा रही हैं।
किन जिलों में मिले ज्यादा केस ?
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब तक प्रदेश में कोराना के करीब 50 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम और फरीदाबाद में पाए गए हैं। गुरुग्राम में मरीजों की संख्या करीब 15 हो गई है। इसके अलावा करनाल और यमुनानगर में केस मिले चुके है। अब हिसार और अंबाला का नाम भी इसमें शामिल हो चुका है। ऐसा कहा जा रहा है कि 50 केस में से अब तक 21 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक केवल 29 एक्टिव केस पाए गए हैं। इन सभी मरीजों का इलाज चल रहा है, सभी की निगरानी के लिए टीमें भी नियुक्त की गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने दी सलाह

  • स्वास्थ्य सुविधाओं में समर्पित फ्लू कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • राज्य के सभी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति होनी चाहिए।
  • आवश्यक एंटीबायोटिक्स, पीपीई किट, एन-95 मास्क और आवश्यक परीक्षण आपूर्ति समेत पर्याप्त बेड के साथ तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
  • विभाग ने उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story